Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मैथा उपजिलाधिकारी/तहसीलदार सहित अधिवक्ताओं ने अटल जी को दी भावभीनी श्रृद्धाजंलि

मैथा उपजिलाधिकारी/तहसीलदार सहित अधिवक्ताओं ने अटल जी को दी भावभीनी श्रृद्धाजंलि

दलीय सीमाएं टूटीं, अटल जी के निधन पर गमगीन सभी अधिवक्ता और तहसील कार्यकर्ता
मैथा कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के निधन पर पूरा जनपद शोक में डूब गया। जगह-जगह श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। अटल जी के निधन से तहसील मैथा के अधिवक्ताओं सहित कार्यकर्ता भी मर्माहत हैं और सभी ने अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
लायर्स एसोसिएशन तहसील मैथा के अध्यक्ष और व अधिवक्ताओं ने तहसील के परिसर में एक शोकसभा आयोजित कर अटल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रृद्धाजंलि अर्पित करते हुए उनकी स्मृतियों को साझा किया। अटल जी ने कहा था कि हम हिन्दुस्तान को विश्व पटल पर आत्मनिर्भर और मजबूत करके दिखाएंगे और उसी दिशा में उन्होने कार्य करने का साहस दिखाया। अटल जी सबको साथ लेकर चलने में विश्वास रखते थे। चाहे भारत-पाकिस्तान बस सेवा शुरू करना हो या शक्तिशाली अमेरिका के दबाव के बावजूद परमाणु परीक्षण। सभी विरोध को दरकिनार कर अटल बिहारी बाजपेयी ने पोखरण में परमाणु परीक्षण कर भारत को शक्तिशाली देश के रूप में स्थापित किया। उनका जाना सचमुच एक महत्वपूर्ण भारतीय युग का अंत है। भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेयी जी ने देश को आगे बढ़ने का काम किया। उनके सपनों को साकार करने के लिए प्रधानमन्त्री मोदी जी और योगी जी निरंतर प्रयत्नशील हैं। जिस प्रकार परिवार में शीर्ष की उपस्थिति, मानसिक संतोष, सुरक्षा व सहयोग प्रदान करती है। समय-समय पर उनके कौशल से पूर्ण देशभक्ति भावना, मानव कल्याण में निहित संयमित शब्दों के समावेशी राष्ट्रनीति को देश मे महत्वपूर्ण सृजनात्मक संकल्पना को समर्पित उनकी स्वर्णिम चतुर्भुज योजना ने देश के विकास को गति प्रदान की। आज भारत को अपूर्ण क्षति हुई है जो जल्द पूरे होने वाली नहीं है। इस अवसर पर एड0 भूपेंद्र यादव, एड0 रविकांत कमल, एड0 राम प्रताप, एड0 अनुराग स्वर्णकार, एड0 प्रमोद कुमार, एड0 आर चंद्रा, एड0 देवेन्द्र त्रिपाठी, एड0 रामनरेश, एड0 विनोद अवस्थी, एड0 अंकित चंदेल, अन्नू (प्रधान), सूरज निगम (पेशकार), आशीष मिश्र, टीटू शुक्ला ( विधायक प्रतिनिधि ), राहुल दीक्षित, मिलन दुबे आदि सहित क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।