Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पूर्व विधायक ने सुनी समस्याएं

पूर्व विधायक ने सुनी समस्याएं

टूंडला, जन सामना संवाददाता। समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक मोहनदेव शंखवार ने बुधवार को विधानसभा क्षेत्र के गांव ठार खूबी, ठार हाथी, भीकनपुर, गाडे, वर की ठार, गढी भगवंत आदि गांवों का दौरा कर जन समस्याएं सुनी। पूर्व विधायक ने बताया कि यमुना की तलहटी में बसे गांवों की ओर जाने वाला मार्ग जर्जर हालत में है। रसूलाबाद रोड से भीकनपुर तक का मार्ग वर्ष 2004 में प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के तहत बना था। तब से लेकर आज तक रोड की ओर किसी अधिकारी ने मुडकर नहीं देखा। अनदेखी के चलते ग्रामीणों को नारकीय जीवन जीने को विवश होना पड रहा है। पूर्व विधायक ने जिलाधिकारी से जर्जर सडकों को दुरूस्त कराए जाने की मांग की है।