Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सपा ने फिर काके को बनाया हाथरस प्रत्याशी

सपा ने फिर काके को बनाया हाथरस प्रत्याशी

सादाबाद से देवेन्द्र व सिकन्द्राराऊ से चौहान हुए प्रत्याशी
हाथरस, जन सामना संवाददाता। विधानसभा चुनाव के पहले समाजवादी पार्टी में चल रही रार के बीच पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने पार्टी की कमान संभालते हुए जनपद हाथरस में हाथरस सदर सुरक्षित सीट से पूर्व घोषित प्रत्याशी रामनारायण काके को फिर से प्रत्याशी बनाया है, जबकि सादाबाद से वर्तमान सपा विधायक देवेन्द्र अग्रवाल व सिकन्द्राराऊ से पूर्व विधायक यशपाल सिंह चौहान को प्रत्याशी बनाया है। सपा की इस घोषणा से हाथरस में राजनीति फिर से गर्मा गई है। जहां मूलचंद्र निम के समर्थकों में निराशा है, वहीं काके के समर्थकों में प्रशन्नता है।