Sunday, April 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नाली में नवजात का भ्रूण पड़ा मिलने से सनसनी

नाली में नवजात का भ्रूण पड़ा मिलने से सनसनी

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना उत्तर पुलिस ने गुरूवार की प्रातः पुराना बडा डाकघर चौराहा के समीप स्थित एक चिकित्सक के क्लीनिक के नीचे नाली से करीब छह माह के एक बालक का भ्रूण बरामद किया है। पुलिस ने भ्रूण को विच्छेदन गृह में रखवाया है।
थाना उत्तर क्षेत्र पुराना बडा डाकघर चौराहा के समीप उस समय अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया जव एक भ्रूण को वहां से गुजर रहे लोगों ने एक चिकित्सक के क्लीनिक के नीचे नाली में पडा देखा। भ्रूण के पडा होने की खबर मिलते ही भारी संख्या में लोगों की भीड जमा हो गयी। जिसने भी सुना वह मौके पर दौड लिया। सूचना पर थाना उत्तर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और भू्रण को नाली से निकालकर कब्जे में ले लिया। पुलिस के अनुसार भ्रूण लगभग छह माह के एक बालक का है। पुलिस ने भ्रूण को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल के विच्छेदन गृह में रखवाया गया है। पुलिस का मानना है कि कोई युवती लोकलाज के भय से इस भ्रूण को नाली में डालकर फरार हो गयी है।
गौरतलब है कि प्रदेश व केन्द्र सरकार भ्रूण हत्या पर रोक के लिये कडे से कडे कानून बना रही है लेकिन इसके बाद भी भ्रूण हत्या पर रोक नही लग पा रही है।