Thursday, March 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » समाजवादी केयर कार्ड बनाये जाने की भी निःशुल्क व्यवस्था : मुख्य विकास अधिकारी

समाजवादी केयर कार्ड बनाये जाने की भी निःशुल्क व्यवस्था : मुख्य विकास अधिकारी

2016-12-29-02-ravijansaamna
मुख्य विकास अधिकारी केके गुप्ता

समाजवादी किसान एवं सर्वहित बीमा योजना का 1520 टोल फ्री नंबर
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मुख्य विकास अधिकारी केके गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिये है कि समाजवादी किसान एव सर्वहित बीमा योजना जो प्रदेश सरकार की किसानो व गरीबों के लिए अधिक लाभ दायक योजना के साथ ही सरकार की शीर्ष प्राथमिकता वाले लाभ परक योजनाओं में से प्रमुख है जो पूरे प्रदेश में 14 सितंबर 2016 से क्रियान्वित है। जिसमें बीमित व्यक्तियों को बीमा प्रीमियम का भुगतान नही करना होता है योजना प्रदेश के साथ ही जनपद में भी लागू है। निजी एवं सरकारी चिकित्सालयों में निशुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध है। सरकार द्वारा सभी विकास खण्डों, तहसीलों आदि सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्यलयों में समाजवादी किसान एवं सर्वहित बीमा योजना से संबंधित दिशा निर्देश पुस्तक आदि मुहैया करा दी गयी है। उत्तर प्रदेश सरकार किसान एवं कमजोर वर्गों को आर्थिक एवं सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए समाजवादी किसान एवं सर्वहित बीमा योजना संचालित कर रही है। यह प्रदेश के किसान एवं अल्प आयु वर्ग के सभी पात्र व्यक्ति इस अनूठी बीमा योजना का पूरा पूरा लाभ उठाये। किसान एव जनसामान्य इस योजना की जानकारी समस्त एसडीएम तहसीलदार, जिला बचत अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी आदि अधिकारियों के कार्यालय से प्राप्त कर सकते है। जिले में जनसामान्य द्वारा भी इस योजना का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। जनपद के जिला अस्पताल, जिला महिला चिकित्सालय तथा समस्त सीएचसी, प्रियंका हास्पिटल रूरा, अन्तराज हास्पिटल अकबरपुर, पुष्पेय अस्पताल योजना आदि भीे आच्छादित है। मुख्य विकास अधिकारी केके गुप्ता ने बताया कि योजना से आच्छादित समस्त खातेदार/सहखातेदार (किसान) तथा रू0. 75 हजार से कम वार्षिक आय वाले व्यक्तियों एवं उनके परिवारों को बीमा सुरक्षा का आवरण देने वाली इस विशिष्ट योजना की जानकारी निश्चित ही उनमें असुरक्षा की भावना दूर करने की दिशा में एक अनूठा प्रयास है। इसमें पात्र मुखिया रोटी अर्जक की दुर्घटनावश मृत्यु, विकलांगता की दशा में अधिकतम रू0. 5 लाख मिलेगा। इसके अलावा उसके परिवार के समस्त सदस्यों को 2.5 लाख रूपये तक का मुफ्त इलाज तथा आवश्यकता पड़ने पर 1 लाख तक कृतिम अंगों हेतु मिलेगा। इसके लिए मुख्यमन्त्री बैंकिंग एवं बीमा हेल्पलाइन टोल फ्री नं0. 1520 एवं 180030701520 का भी उपयोग किया जा सकता है। समाजवादी बीमा मित्र बनने के लिए टोल फ्री नं0. 180030044404 एवं वेबसाइट www.bimacarecard.com का भी किसान उपलयोग कर सकते हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा इस योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर आमजन को इसका लाभ लेने का प्रेरित करे। इस संबंध में लोकवाणी को भी उचित दिशा निर्देश दिये गये है। उन्होंने कहा कि सरकार की तीन करोड़ परिवारों के मुखिया को शामिल करने के लिए देश की सबसे बड़ी योजना है। जिसमें समाजवादी केयर कार्ड बनाये जाने की भी निशुल्क व्यवस्था की गयी है।