Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भरभरा कर गिरी प्राथमिक स्कूल की दीवार

भरभरा कर गिरी प्राथमिक स्कूल की दीवार

सुबह तड़के करीब चार बजे की घटना दिन में गिरती तो हो सकती थी अनहोनी
टूंडला, जन सामना संवाददाता। गुरूवार सुबह तडके प्राथमिक विद्यालय बसई के स्कूल की दीवार भरभरा कर गिर गई। तेज धमाके की आवाज सुनकर गांव में हडकंप मच गया। गनीमत रही कि हादसा सुबह के पहरे पर हुआ अन्यथा कोई भी गंभीर घटना घटित हो सकती थी। घटना सुबह तड़के करीब चार बजे की है। गांव के अधिकतर लोग गहरी नींद में सोए हुए थे। तभी ग्रामीणों को अचानक तेज धमाके की आवाज सुनाई दी। आवाज सुनते ही ग्रामीणों में हडकंप मच गया। लोग घटना स्थल की ओर दौड लिए। अंधेरा होने के कारण लोग हाथों में टाॅर्च लेकर स्कूल प्रांगण में पहुंच गए। जहां दीवार गिरी देखकर ग्रामीण अचरज में पड गए। ग्रामीणों का कहना है कि दीवार कैसे गिरी अभी इस बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता। हर रोज गांव के बच्चे इसी स्कूल में बैठकर शिक्षा ग्रहण करते थे। गनीमत रही कि हादसा सुबह के पहरे पर हुआ यदि यही हादसा दिन में होता तो परिणाम गंभीर हो सकते थे। स्कूल की दीवार के साथ ही उसकी छत भी गिर गई थी। वर्तमान में बाकी बचे हिस्से में इतनी भी जगह नहीं बची जहां बिठाकर बच्चों को शिक्षण कार्य कराया जा सके। घटना के बाद ग्रामीणों ने स्कूल निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खडे करना शुरू कर दिए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल निर्माण में उच्च कोटि की सामग्री न लगाए जाने के कारण यह हादसा हुआ। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।