Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » छापेमारी के बाद होटल संचालकों ने कैंसिल की न्यू ईयर पार्टी की बुकिंग

छापेमारी के बाद होटल संचालकों ने कैंसिल की न्यू ईयर पार्टी की बुकिंग

हाइवे स्थित एक होटल पर रेव पार्टी की सूचना पर पुलिस ने दी थी दबिश
छापेमारी को देखते हुए नगर के होटल संचालकों ने उठाया कदम
होटल और रेस्टारेंटों में न्यू ईयर पार्टी करने से तौबा कर रहे युवा
फिरोजाबाद/टूंडला, जन सामना संवाददाता। हाइवे स्थित एक होटल पर रेव पार्टी की सूचना पर हुई छापेमारी के बाद नगर के होटल संचालकों में हडकंप मचा हुआ है। यहां तक कि नगर के होटल संचालकों ने पहले से कराई गई बुकिंगों को भी कैंसिल कर दिया है। वहीं युवा भी अब होटल और रेस्टारेंट में न्यू ईयर मनाने से तौबा कर रहे हैं। नगर के सुभाष चैराहा स्थित एक होटल स्वामी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि न्यू ईयर पर अधिकतर युवक-युवतियां ही सेलिब्रेशन करने आते हैं। ऐसे में यदि उनके होटल पर छापेमारी हुई तो उनके होटल की साख पर बट्टा लग जाएगा। वह ऐसा हरगिज नहीं चाहते इसलिए पूर्व में बुक कराई गईं करीब तीन पार्टियों को उन्होंने कैंसिल कर दिया है। वहीं हाइवे स्थित एक होटल संचालक ने बताया कि सोमवार रात्रि होटल पर हुई पार्टी के बाद से उन्होंने रात में ऐसी पार्टी करने से इंकार कर दिया है। होटल पर छापेमारी की खबर के बाद युवक और युवतियां किसी और सुरक्षित स्थान की तलाश में जुट गए हैं। आगरा और फीरोजाबाद के युवक-युवतियां अभी तक नगर के होटलों को सबसे सुरक्षित मानकर चल रहे थे लेकिन छापेमार कार्यवाही के बाद से युवाओं में भी भय दिखने लगा है। बता दें कि कुछ दिन पूर्व एटा रोड स्थित एक गेस्ट हाउस पर फीरोजाबाद पुलिस ने छापेमारी की थी। नगर के कई गेस्ट हाउस और होटलों के अलावा रेस्टोरेंट पर भी पुलिस की नजरें लगी हुई हैं। सूत्रों की मानें तो पुलिस 31 दिसंबर की रात्रि कुछ होटलों पर छापेमार कार्यवाही कर सकती है।
ये कहती है पुलिस-
न्यू ईयर पार्टी के नाम पर जिस्म फरोसी का धंधा नहीं चलने दिया जाएगा। जिस किसी गेस्ट हाउस, होटल या रेस्तरां में ऐसी कोई शिकायत मिलेगी तो उसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही होगी।