Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » तृतीय श्रेणी कर्मचारी हेतु अभ्यर्थी 27 अक्टूबर तक करें आवेदन

तृतीय श्रेणी कर्मचारी हेतु अभ्यर्थी 27 अक्टूबर तक करें आवेदन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कानपुर देहात में तृतीय श्रेणी कर्मचारी (कनिष्ठ लिपिक) हेतु 2 पद का सृजन अस्थाई तौर पर 28 फरवरी 2019 तक के लिए संविदा के आधार पर किया गया है। जिस पर नियुक्ति के लिए आवेदन पत्र 27 अक्टूबर 2018 तक आमंत्रित किये गये है। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि पद तृतीय श्रेणी कर्मचारी कनिष्ठ वर्ग(संविदा के आधार पर) के लिए अनिवार्य अर्हता इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण, डीओईएसीसी सोसाइटी द्वारा सीसीसी प्रमाण पत्र प्राप्त हो, हिन्दी, अंग्रेजी में 25/30 शब्द प्रति मिनट कम्प्यूटर पर टाइप करने की योग्यता हो, पद संख्या 2, आयु 01 जनवरी 2018 को 18 वर्ष से 40 वर्ष के मध्य हो, मासिक पारिश्रमिक की धनराशि(मानदेय) रू 9000/- होगी। उन्होंने बताया कि अम्यर्थी को भारत का नागरिक होना चाहिए, अभ्यर्थी का एक से अधिक जीवित पत्नी/पति नहीं होना चाहिए, आवेदन पत्र समस्त वांछित शैक्षिक, पहचान व निवास आदि सम्बन्धित प्रपत्रों के स्व-हस्ताक्षरित छाया प्रतियों और दो स्व-हस्ताक्षरित फोटो के साथ 27 अक्टूबर 2018 को सायंकाल 5 बजे तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात के कार्यालय में प्राप्त कराया जा सकता है। अथवा पंजीकृत डाक से प्रेषित किया जा सकता है। उक्त तिथि के बाद प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नही किया जायेगा, आवेदन पत्र का प्रारूप जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात के नोटिस बोर्ड से किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे के मध्य तथा जनपद एवं सत्र न्यायालय, जनपद कानपुर देहात के वेबसाइट https://districts.ecourts.gov.in/kanpurdehat से डाउनलोड किया जा सकता है व अन्य सूचना प्राप्त की जा सकती है। नियत पारिश्रमिक पर मंहगाई भत्ता या अन्य कोई भत्ते आदि देय नही होंगे।