Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » खादी ग्रामोद्योग कार्यालय में इच्छुक इकाइयां जमा करें आवेदन 10 अक्टूबर तक

खादी ग्रामोद्योग कार्यालय में इच्छुक इकाइयां जमा करें आवेदन 10 अक्टूबर तक

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोउद्योग बोर्ड की महात्मा गांधी खादी एवं ग्रामोउद्योग पुरस्कार योजना में विभाग द्वारा संचालित योजनाएं मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत उत्कृष्ट इकाईयों में जो उत्पादन, सेवा कार्य करने एवं विगत 3 वर्ष पूर्व से स्थापित तथा निरन्तर कार्यरत हैं से आवेदन पत्र आमंन्त्रित किये जाते है।
यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि इकाई का चयन गठित समिति द्वारा किया जाएगा, इच्छुक इकाइयां निर्धारित प्रारूप पर अपना आवेदन 10 अक्टूबर 2018 सायं 5 बजे तक जिला खादी तथा ग्रामोद्योग अधिकारी कार्यालय में जमा करा सकती है। निर्धारित तिथि/समय के उपरान्त कोई आवेदन पत्र स्वीकार नही किया जायेगा। प्रारूप में क्रमांक, इकाई का नाम व पता एवं मो0नं0, उद्योग का नाम, वित्त पोषण वर्ष, बैंक द्वारा स्वीकृत धनराशि, बैंक से वितरित धनराशि, उत्पादित उत्पाद के प्रकार/नाम, उत्पादन(लाख रू0), बिक्री(लाख रू0), रोजगार संख्या, विशेष पर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि उद्यामियों के चयन प्रक्रिया का निर्धारण पूर्व में विद्यमान व्यवस्था जिसमें न्यूनतम पॅूजी निवेश पर अधिकतम रोजगार प्रदान करने वाली इकाइॅयों के आधार पर किया जायेगा।