Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रसाद की दुकानों पर खाद्य विभाग का छापा

प्रसाद की दुकानों पर खाद्य विभाग का छापा

कैला देवी मंदिर स्थित प्रसाद की दुकान पर कार्यवाही करते खाद्य विभाग चीफ बीएस गुप्ता साथ में अन्य अधिकारी

खोये से बने केक का जांच के लिये एकत्रित किया गया सैम्पिल
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। शुक्रवार को खाद्य विभाग की टीम ने रामलीला स्थित कैला देवी मंदिर के बाहर लगी प्रसाद की दुकानों पर खोये से बनी मिठाईयों के सैम्पिल लिये गये। विभागीय कार्यवाही देख दुकानदारों में हड़कंप मच गया।
शुक्रवार को दोपहर खाद्य विभाग के चीफ बीएस गुप्ता के नेतृत्व में टीम ने छापामार कार्यवाही की। कैला देवी मंदिर परिसर के बाहर लगी प्रसाद की कई दुकानों पर जांच के लिए सैम्पिल एकत्रित किये गये। विभागीय अधिकारियों ने दुकानदारों से खोये से बनी मिठाईयों के बिल दिखाने को कहा तो दुकानदारो ने कहा हम पंण्डित जी नामक व्यक्ति से खोये का बना हुआ केक लेते है। और हम उनके बारे ज्यादा कुछ नहीं जानते। खाद्य विभाग के चीफ ने दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिए की खोये से बनी मिठाईयों को दूध से अपने आप बनाये या फिर जिससे खरीदे उससे रसीद अवश्य लें। कार्यवाही के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी ओपी सिंह, समीम शर्मा, अरूण कुमार मिश्रा, अनिल कुमार शंखवार रहे।