Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दहेज लोभी पति ने पत्नी की पीट-पीट हत्या की

दहेज लोभी पति ने पत्नी की पीट-पीट हत्या की

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा के जसवंतनगर के गाँव नगला कैस्त एक लोभी ने दहेज की लालच में अपनी पत्नी की हत्या कर दी पूरा मामला दहेज को लेकर है। जहां 4 साल पहले शादी हुई थी महिला की हत्या इसलिए कर दी गयी क्योंकि उसे उसके परिवार में दहेज नहीं दिया था जिसको लेकर लोभी पति आये दिन अपनी पत्नी से दहेज की मांग करता था। लेकिन पत्नी ने उस पति की बात नहीं मानी जिसकी वजह से आरोपी पति ने शराब के नशे में आकर अपनी पत्नी की बेल्ट से जमकर पिटाई की जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी सुबह मोहल्ले के रहने वालो ने जब महिला को म्रत हालत में देखा जिसके बाद पुलिस को फोन किया गया मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में के लिए भेज दिया।

https://www.youtube.com/watch?v=T2VEClFjB2c&feature=youtu.be