Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चेयरमैन प्रतिनिधि ने जनता दरबार में सुनी समस्यायें

चेयरमैन प्रतिनिधि ने जनता दरबार में सुनी समस्यायें

2016-12-30-02-ravijansaamnaहाथरस, जन सामना संवाददाता। आज चेयरमैन प्रतिनिधि वासुदेव माहौर ने कोठी बेलनशाह पर जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्यायें सुनीं और उनका तत्काल निस्तारण कराया। जनता दरबार में श्री माहौर से रवि कुन्ज कंचन नगर से मोहन सिंह, मनोज शर्मा, अमर सिंह शर्मा एवं दर्जनों लोगों ने नाली की समस्या एवं सड़क निर्माण तथा साफ सफाई व अन्य कार्यो हेतु को ज्ञापन सौंपा। श्री माहौर ने क्षेत्रीय लोगों की समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए व चेयरमैन श्रीमती डौली माहौर ने तुरंत कार्य कराने का उन्हें पूर्ण आश्वासन दिया।