Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पूर्व कुलपति प्रो0 एस.एस. कटियार के आकस्मिक निधन पर शोकसभा

पूर्व कुलपति प्रो0 एस.एस. कटियार के आकस्मिक निधन पर शोकसभा

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। अखिल भारतीय कुर्मिक्षत्रिय महासभा कानपुर ने छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के पूर्व कुलपति रहे पद्मश्री, पद्मभूषण सम्मान प्राप्त प्रो0 (डॉ०) सर्वज्ञ सिंह कटियार के आकस्मिक निधन के बाद आज बर्रा 2 स्थित हॉस्पिटल के सभागार में श्रंद्धाजलि सभा का आयोजन किया, सभा में उपस्थित जनों ने पूर्व कुलपति के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके द्वारा शिक्षाजगत में किये गये उल्लेखनीय योगदान को याद किया, अखिल भारतीय कुर्मिक्षत्रिय महासभा कानपुर के अध्यक्ष डॉ0 अनिल कटियार ने कहा प्रोफेसर कटियार ने अनेक उच्च पदों पर रहते हुये शोध कार्य, उच्च शिक्षा विकास, चिकित्सा विज्ञान एवं तकनीकी शिक्षा क्षेत्र में कानपुर के विश्वविद्यालय को देश, प्रदेश ही नहीं पूरी दुनिया में पहचान बनाने में अपना योगदान दिया था, महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं भाजपा जिलामंत्री संजय कटियार ने प्रो0 कटियार के निधन पर शोक व्यक्त करते हुये कहा पद्मभूषण सर्वज्ञ सिंह कटियार ने छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के कुलपति नियुक्त किये जाने के बाद अपनी प्रबंधन और शिल्पी शक्ति से विश्वविद्यालय परिसर को नये-नये अंतरराष्ट्रीय स्तर के भवनों का निर्माण कराकर एक देश प्रसिद्ध विश्वविद्यालय के रूप में विकसित किया आज कानपुर और उसके आसपास के लाखों छात्र इस सुविधाओं से युक्त विश्वविद्यालय में शिक्षा लेकर देश विदेश में नाम रोशन कर रहे हैं। वक्ताओं में वी0एन0 पाल जो विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हैं ने कहा कि कुलपति कटियार जी बहुत ही अनुशासन प्रिय थे जिसके कारण ही हमारे विश्वविद्यालय को प्रसिद्धि प्राप्त हुई। उनके योगदान को सदियों तक याद रखा जायेगा। संजय कटियार ने बताया कि अखिल भारतीय कुर्मिक्षत्रिय महासभा का एक प्रतिनिधि मंडल शीघ्र ही उत्तर प्रदेश के राज्यपाल महोदय से मिलने का समय लेकर मिलेगा और कुर्मिक्षत्रिय महासभा की तरफ से सरकार से माँग करेंगे कि पद्मभूषण डॉ0 सर्वज्ञ सिंह कटियार पूर्वकुलपति के नाम पर विश्वविद्यालय द्वारा शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरुस्कार दिया जाये।
श्रद्धांजलि सभा में प्रमुखता से राजेंद्र कटियार पारस, पवन वर्मा, सुरेश सचान, डॉ0 महेन्द्र चौधरी, अजय प्रताप वर्मा, धीरू पटेल, डॉ0 जे0 पी0 वर्मा, कैलाश उमराव आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की।