Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बहू ने तोड़ा सास का हाथ

बहू ने तोड़ा सास का हाथ

हाथरस/सासनी, जन सामना ब्यूरो। एक गांव में एक बहू ने अपनी दबंगई दिखाते हुए सास का हाथ तोड दिया। जिसकी शिकायत पीड़ित सास ने कोतवाली में दर्ज कराई है पुलिस ने घायल सास का उपचार सीएचसी में कराया है।
गांव बसगोई निवासी रामरति पत्नी अतरसिंह ने बताया कि उसके बेटे की बहू को किसी बिगडे काम को लेकर डांट दिया। इस पर बहू आग बबूला हो गई और सास पर टूट पड़ी। वृद्ध सास ने अपने बचाव में जैसे ही हाथ ऊपर किया तो बहू ने हाथ में डंडा पहार कर दिया। जिससे उसके हाथ की हड्डी में फ्रेक्चर हो गया। पीड़िता सास ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी हैं वहीं पुलिस ने रामरति का उपचार सीएचसी में कराया है।