Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दाऊ दयाल महिला महाविद्यालय में चतुर्थ राज्यस्तरीय बास्केटबाॅल प्रतियोगिता का हुआ आगाज

दाऊ दयाल महिला महाविद्यालय में चतुर्थ राज्यस्तरीय बास्केटबाॅल प्रतियोगिता का हुआ आगाज

चतुर्थ राज्यस्तरीय बास्केटबाॅल प्रतियोगिता कार्यक्रम में बोलते महाविद्यालय प्रबन्धक एसके अग्रवाल एवं मंचासीन अतिथिगण

बंसी बाजेगी राधा नाचेगी गीत पर छात्राओं ने दी रंगारंग प्रस्तुती
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। दाऊ दयाल महिला महाविद्यालय एजूकेशनल सोसायटी के तत्वाधान में मंगलवार को गोपाल चन्द्रा की स्मृति में चतुर्थ राज्यस्तरीय बास्केटबाॅल प्रतियोगिता (चैम्पियनशिप) का आयोजन दाऊ दयाल महिला महाविद्यालय के प्रागण में किया गया। कार्यक्रम का आगाज महाविद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुती के माध्यम से किया।
चतुर्थ राज्यस्तरीय बास्केटबाॅल प्रतियोगिता का शुभारम्भ माँ सरस्वती के चित्र एवं गोपाल चन्द्रा की प्रतिमा पर मुख्य अतिथि अतुल सिंह (एडीएम), महाविद्यालय प्रबन्धक एसके अग्रवाल ने माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया। तत्पश्चात् मंचासीन अतिथियों को महाविद्यालय की प्राचार्या डा. विनीता गुप्ता ने बुके प्रदान कर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम का आगाज महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा बंसी बाजेगी राधा नाचेगी गीत पर बेहतरीन सांस्कृतिक प्रस्तुती दी गई। वहीं छात्राओं द्वारा लोक-नृत्य की अद्भुत कला का प्रदर्शन करते हुए राधा व गोपियों की मनः स्थिति का भाव पूर्ण मंचन किया। कार्यक्रम में मुख्य कार्यकारी अधिकारी एसके शर्मा ने आगंतुक अतिथियों एवं सभी टीमों के खिलाड़ियों, टीम मैनेजर्स व रैफरी का स्वागत करते हुए खिलाड़ियों में खेल के प्रति समर्पण की भावना को विकसित करने व जीवन में खेलकूद की महत्ता पर विस्तृत चर्चा की तथा छात्राओं के सर्वागीण विकास के लिए जीवन के विविध क्षेत्रों में विविध आयामों पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि ने अपने आशीर्वचन द्वारा छात्राओं का मार्गदर्शन व उत्साहवर्धन किया। महाविद्यालय के अध्यक्ष एसके अग्रवाल ने अपने उद्बोधन द्वारा समाज व सम्पूर्ण राज्य की वर्तमान गतिविधियों पर द्रष्टिपात करते हुए आगे बढ़ने के लिए छात्राओं को प्रेरित किया। राज्यस्तरीय बास्केटबाॅल प्रतियोगिता में कुल छः टीमों ने प्रतिभाग किया। जिनमें कानपुर, लखनऊ, बनारस, गोरखपुर, फिरोजाबाद, आगरा ने पूर्ण उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। बास्केट बाॅल चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का उद्घाटन (एडीएम) अतुल सिंह के द्वारा बाॅल को उछाल कर किया गया। तीन दिवसीय प्रतियोगिता के प्रथम दिवस में छः टीमों के बीच 2 मैच खेले गये। जिनमें सर्वप्रथम आगरा और लखनऊ के बीच बास्केट बाॅल मैच खेल गया। जिसमें सीमा सुरक्षा बल लखनऊ की टीम विजयी रही। शेष मैच का प्रदर्शन कल दो पारी में किया जाएगा। कार्यक्रम का संयोजन खेल निदेशक संध्या चतुर्वेदी व संचालन डा. माधवी ने किया। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की प्राचार्या डा. विनीता गुप्ता ने सभी आगन्तुक अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर बास्केटबाॅल एसोसिएशन के अध्यक्ष सीएम खान और हरी सिंह सचिव विजय शर्मा, शिक्षा संकाय के निदेशक पंकज मिश्रा, डा. रेनू सिंह, डा. रजनी बंसल, डा. निशा अग्रवाल, डा. इन्द्रा गुप्ता, डा. विनीता यादव, डा. रंजना राजपूत, डा. रूमा चटर्जी, डा छाया बाजपेयी, डा. ज्योति अग्रवाल, डा. अंजू गोयल, डा. नम्रता त्रिपाठी, डा. शालिनी सिंह, डा. निधि गुप्ता, डा. शालिनी मिश्रा, डा. कुमकुम पांडेय, डा. स्नेहलता, डा. ममता अग्रवाल, धीरज अग्रवाल, मंयक शर्मा, शंम्भू दयाल, धीरज मिश्रा, अनुज अग्रवाल सहित समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।