Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एडी ने किया बागला अस्पताल का निरीक्षण

एडी ने किया बागला अस्पताल का निरीक्षण

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। स्वास्थ्य विभाग के अपर स्वास्थ्य निदेशक डा. शंकरलाल सारस्वत द्वारा आज संयुक्त जिला बागला अस्पताल का निरीक्षण किया गया और अस्पताल प्रशासन को साफ सफाई व व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के निर्देश दिये।
अपर स्वास्थ्य निदेशक डा. शंकरलाल सारस्वत ने बागला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों से वार्ता की और चिकित्सकों द्वारा किये जा रहे उनके उपचार आदि को देखा। उन्होंने महिला इमरजेंसी व ब्लड बैंक का भी निरीक्षण किया तथा अस्पताल में डाॅक्टरों की कमी व अल्ट्रासाउण्ड मशीन पर कार्य न होने पर नाराजगी जतायी साथ ही उन्होंने अस्पताल में बेहतर साफ सफाई के साथ मरीजों के उपचार में किसी भी प्रकार की कोताही न बरतने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।