Sunday, April 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लौह पुरूष पटेल की जयन्ती मनाई: सम्मानित

लौह पुरूष पटेल की जयन्ती मनाई: सम्मानित

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। राष्ट्रीय लोकदल के नेतृत्व में चौ. किशनपाल के संयोजकत्व व जिलाध्यक्ष गेंदालाल चौधरी की अध्यक्षता में विकास खण्ड रोड स्थित दाऊजी बीज भंडार पर सरदार बल्लभ भाई पटेल की जन्म शताब्दी के उपलक्ष में जन्म शताब्दी सप्ताह के तहत गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उनके छविचित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन पर विचार प्रकट किये गये। वे एक महायोद्धा किसान, गरीबों के मसीहा, लौह पुरूष थे। किसानों की लड़ाई लड़ने वाले युग पुरूष थे तथा जीवन भर गरीब मजदूरों की लड़ाई लड़ते रहे।
पूर्व विधायक गेंदालाल चौधरी ने कहा कि वे एक महान देशभक्त थे और उन परिस्थितियों में वे प्रधानमंत्री होते तो देश का बंटवारा न होता, न ये काश्मीर जैसी समस्यायें होतीं। पर कूटनीतिक चाल के तहत जवाहरलाल नेहरू को प्रधानमंत्री बना दिया गया और देश में अनेकों सम्प्रदायवाद की समस्यायें पैदा हो गईं। उनके जन्म शताब्दी सप्ताह पर दो किसानों को भी सम्मानित किया गया। जिसमें रामगोपाल पौनिया करील व श्यामवीर दाऊदा को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर महामंत्री चौ. एदलसिंह, सुखवीर सिंह, आशीष चौधरी, राजकुमार, मनोज चौधरी, रोहिताश, योगेन्द्र राना, राजेन्द्र सिंह एड., प्रवेश राना, पिक्की सिंह, सुग्रीव सिंह, बच्चन सिंह, रामवीर सिंह, रामदास, बहादुर सिंह, कृष्ण कुमार, नितिन चौधरी, कमल सिंह, नत्थी सिंह, रायवीर सिंह काका, रामवीर सिंह, रनवीर सिंह स्वामी जी, कुमरपाल सिंह, राजवीर सिंह, रघुनाथ सिंह, कौशिक अतुल, गोलू आदि उपस्थित थे।