Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की गंगा बहाएगा जे के टायर

ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की गंगा बहाएगा जे के टायर

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। आगरा अलीगढ राजमार्ग स्थित गंदे नाले से थोडी दूरी पर बल्लभ बगीची के निकट एम एमएस चौधरी मोटर्स जेके टायरर्स् शोरूम का शुभारंभ कमिशनर जयदीप सिंह तथा जिलाधिकारी डा. रमाशंकर मौर्य द्वारा बतौर मुख्यातिथि के रूप में फीता काटकर तथा दीप प्रज्वलन कर संयुक्त रूप से किया गया।
इस दौरान डीएम श्री मौर्य ने कहा कि वैसे तो सरकार विकास के लिए काफी रूपया खर्च कर ही हैं वहीं प्राईवेट लिमिटेड कंपनियों द्वारा भी ग्रामीण क्षेत्र में विकास के लिए पहल की है। ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार ऐजेंसी या शोरूम खुलने के बाद ग्रामीणों को अब बडे शहरों में नहीं भागना होगा। कंपनी रेट पर ही जब किसान को सामान उसके दरवाजे पर मिलेगा तो सर्व प्रथम किसान का सामन लेने जाते वक्त यात्रा के दौरान बर्वाद होने वाला समय बचेगा। जिससे वह भागदौड में कम और खेती में अधिक समय दे सकेंगे। साथ ही उसे सामान में किसी प्रकार आने वाली परेशानी के लिए दूर नहीं भागना पडेगा। इस दौरान आईएएस डीएम हैंद्रा, डॉ रक्ष पाल सिंह मंडल अध्यक्ष समाजवादी क्रांति पार्टी, चौधरी अर्जुन सिंह ब्लॉक प्रमुख सासनी, जेके टायर कंपनी के अधिकारी एवं क्षेत्रीय किसान तथा सभ्रांत लोग मौजूद थे।