Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » छुट्टियों में भी अवैध निर्माण पर रहेगी केडीए की नजर

छुट्टियों में भी अवैध निर्माण पर रहेगी केडीए की नजर

कानपुरः जन सामना संवाददाता। कानपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन विभाग में अवर अभियंताओं के क्षेत्रीय फेर बदल के साथ केडीए सचिव ने समीक्षा बैठक की।
पदस्थ अवर अभियंताओं का क्षेत्रीय बदलाव के बाद केडीए सचिव केपी सिंह ने प्रवर्तन प्रभारी, सहायक अभियन्ता एवं अवर अभियंताओं के साथ समीक्षा बैठक की।
क्षेत्रों में हो रहे निर्माण का सघन निरीक्षण, मानचित्र के विपरीत निर्माण, बेसमेंट अथवा बहुमंजली इमारतों का सूक्ष्मता से निरीक्षण करने को निर्देशित किया गया, साथ ही यह भी निर्देश दिए गए कि मानक के विपरीत कार्य हो तो उसे तत्काल सील किया जाए।
त्योहारों की छुट्टियों का ध्यान रखते हुए सचिव ने निर्देशित किया गया कि ऐसे में प्राधिकरण की जमीन पर अवैध कब्जा अथवा अवैध निर्माण न हो सके इसके लिए प्रवर्तन प्रभारी अपने निर्धारित क्षेत्रों में अभियंताओं की टीम गठित कर अवैध निर्माण पर निगरानी रखें और नियम विरूद्ध निर्माण हो तो कार्यवाही करें। इसके बावजूद निर्माण होता पाया गया तो क्षेत्रीय अभियन्ता का उत्तरदायित्व होगा।