Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रोक के बाद तम्बू-बम्बू लगने का नहीं औचित्य-राजीव

रोक के बाद तम्बू-बम्बू लगने का नहीं औचित्य-राजीव

न हटने पर अनिश्चिकालीन धरने पर बैठेंगे शिवसेना जिला प्रमुख
डांस पार्टी पर रोक को लेकर हर वर्ष करते हैं संघर्ष
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। शिवसेना के जिला प्रमुख पंडित राजीव शर्मा ने अपने जारी बयान में कहा कि नगर मजिस्ट्रेट व डीएम की डांस पार्टी, नौटंकी पर लिखित रोक के बाद भी रामलीला मेला में सुपर स्टार चंचला थियेटर, नौटंकी, संगीत पार्टी में नृत्यांगनायें जमकर थिरकीं और मेला कोतवाल द्वारा उक्त को बंद कराने के बाद दुबारा दो घंटे बाद थिरकना शुरू करके प्रशासन को चुनौती दे दी है।
उन्होंने कहा कि प्रशासन और पुलिस उसके तम्बू-बम्बू नहीं हटवा पा रही है, जबकि रोक के बाद तम्बू-बम्बुओं के लगने का कोई औचित्य नहीं बनता। साथ ही रोक के बाद हर वर्ष ये लोग तम्बू-बम्बू लगाकर प्रशासन को धमका कर, मेला बंद करके तीन-चार वर्षो से चलाने की चेष्टा करते रहे हैं। अब प्रशासन को इनकी बातों में न आ करके इनके तम्बू-बम्बू हटवाकर जनता के मन में हो रहे संशय से निवृत्त करना चाहिये। जब तक यह तम्बू बम्बू लगे रहेंगे तब तक ऐसा होता रहेगा। राममलीला कमेटी का गठन रामलीला मंचन को हुआ है न कि डांस पार्टी, नौटंकी लगाने को। हठधर्मिता और दबाव में अश्लीलता व अराजकता फैलाने को। यदि ऐसा ही चलता रहा तो प्रशासन पूरा समय यूूं ही निकाल देगा। इन डांस पार्टियों, नौटंकी के कारण ही समाज के सभ्य लोग, महिलायें, रामलीला मेले में आने से डरते हैं। क्योंकि अराजक तत्व आकर छेड़छाड़, फायरिंग, लूटपाट, चैन स्नेचिंग आदि करके भय का वातावरण उत्पन्न करते हैं। अश्लीलता फैलाने के विगत वर्षो के तमाम प्रमाण डीएम के पास हैं और राजेश प्रकाश पहले डीएम हैं जिन्होंने सच्चाई समझकर मेला कमेटी को सामने दिखा दिया है। सबूत सारे हमारे पक्ष में हैं। फिर क्यों इनके तम्बू बम्बू लगे हुये हैं। इनके स्थान पर अन्य कोई हास्य व्यंग्य के कार्यक्रम के तम्बू बम्बू लगवाये जायें। यदि रामलीला कमेटी ने हठधर्मिता नहीं त्यागी और तम्बू बम्बू नहीं हटे तो अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन आदि करना पड़ेगा। जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।