Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कायस्थ महासभा ने किया कलम दवात पूजन

कायस्थ महासभा ने किया कलम दवात पूजन

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। कायस्थ महासभा द्वारा नगर के सुहाग नगर में चित्रगुप्त महाराज मन्दिर पर कलम दवात पूजन कार्यक्रम विधि विधान से किया। इस मौके पर महासभा के जिलाध्यक्ष डा. मयंक भटनागर ने हवन कुण्ड में आहुती देकर पूजन कार्यक्रम सम्पन्न कराया।
कायस्थ महासभा द्वारा आज नगर के महाराजा चित्रगुप्त मन्दिर पर कलम दवात पूजन का कार्यक्रम चित्रांश बन्धुओं को लेकर किया। जहां दर्जनों की संख्या में कायस्थ समाज के लोग एकत्रित हुए। पूजन कार्यक्रम में विधि बिधान के साथ हवन पूजन किया गया। उसके बाद पूजा अर्चना करते हुए कलम दवात का भी पूजन किया गया। कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण करते हुए किया। इस मौके पर जिला महामन्त्री विकेक माथुर, कोषाध्यक्ष विकास सक्सेना, डा0 केसी श्री वास्तव, विनीत श्रीवास्तव, शम्भू सक्सेना, विशाल, विकास सक्सेना, चिंरजीलाल सक्सेना, सुनील कुलश्रेष्ठ, हिमान्शु, प्रशान्त चौधरी, आदि लोग मौजूद रहे।