Friday, May 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » खराब ईपास मशीनों को लेकर कोटेदारों ने किया संपूर्ण समाधान दिवस में प्रदर्शन

खराब ईपास मशीनों को लेकर कोटेदारों ने किया संपूर्ण समाधान दिवस में प्रदर्शन

घाटमपुर/कानपुर, शीराजी। कई महीनों से जनता का गुस्सा झेल रहे कोटेदारों का सब्र आज टूट गया गुस्साए एक सैकड़ा से ज्यादा कोटेदारों ने अध्यक्ष सुभाष दुबे के नेतृत्व में घाटमपुर तहसील पहुंचकर संपूर्ण समाधान दिवस में प्रदर्शन किया और दर्जनों कोटेदारों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन मुख्य विकास अधिकारी को सौपंते हुए ई पास मशीनें सही करवाने की मांग की। कोटेदारों ने कहा कि वह सब घाटमपुर तहसील क्षेत्र के ग्रामीण राशन कोटेदार है। हम कोटेदारों को राशन वितरण के लिए शासन द्वारा दी गई ईपास मशीनों में नेटवर्क की समस्या होने के कारण मशीनें खुल नहीं पा रही है। जिससे वितरण कार्य प्रभावित है। तथा उक्त मशीनों के संचालन का प्रशिक्षण भी हम लोगों को नहीं दिया गया है। जिससे उक्त मशीनें चलाने में हम सब लाचार हैं जिस कारण वितरण कार्य न होने के कारण गरीब जनता परेशान है। राशन कोटेदार ने आरोप लगाया कि राशन उठान करते समय राशन कम दिया जाता है जिससे मशीनों से राशन वितरण में समस्या होती है। इलेक्ट्रानिक्स कांटा से तौल कर राशन उठान कराया जाए व ईपास मशीनों को चलाने का प्रशिक्षण दिलाया जाए तथा राशन की उठान करते समय इलेक्ट्रानिक काटा से तौल उठा करवाया जाए जिससे हम सब मशीनों से सही तरीके से राशन बाट सकें नाराज कोटेदारों ने समस्या का समाधान न होने पर सामूहिक इस्तीफे की धमकी दी है। इस मौके पर कोटेदार तहसील अध्यक्ष सुभाष चंद दुबे, रामस्वरुप, सुनील कुमार, रामकिशोर, मनोज, रविशंकर, सुषमा देवी, सहित एक सैकड़ा से ज्यादा कोटेदार मौजूद रहे।