Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शराब के नशे में सड़क किनारे पड़ा मिला सीआरपीएफ का जवान

शराब के नशे में सड़क किनारे पड़ा मिला सीआरपीएफ का जवान

पुलिस ने जिला अस्पताल में कराया भर्ती
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना मक्खनपुर पुलिस ने शराब के नशे में सड़क किनारे पडे सीआरपीएफ के जवान को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
थाना मक्खनपुर क्षेत्र पायनियर ग्लास के समीप लोगो को एक युवक अचेत हालत में पडा दिखायी दिया। जिसके मुख से शराब की महंक आ रही थी। मौके पर लगे हुजूम में से किसी ने घटना इलाका पुलिस को दी। सूचना पर पहुचे उ0नि0 जयसीराम थाना मक्खनपुर द्वारा उसको उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आये। जहा अर्ध होश आने पर अचेत पडे युवक ने अपनी जेब से एक फोजी पर्स से अपना पहचान पत्र दिया। जिस पर उसका नाम राजवीर पुत्र रामस्वरूप निवासी गांव दलेल बरनाल मैनपुरी लिखा था। एक पहचानपत्र पर सीआरपीएफ का सिपाही रसोईया लिखा हुआ था। जिसका जिला अस्पताल में उपचार किया गया। पुलिस ने पते के आधार पर परिजनों से सम्पर्क करने का प्रयास किया है।