Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भाजपा बूथ पदाधिकारियों का अभिनंदन व सम्मान

भाजपा बूथ पदाधिकारियों का अभिनंदन व सम्मान

घाटमपुर/कानपुर, शीराजी। जिला अध्यक्ष कानपुर ग्रामीण महिला मोर्चा शशिप्रभा मांझी ने घाटमपुर ग्रामीण के सेक्टर अनूपपुर एवं सेक्टर सिरसा नौरंगा मंडल की बूथ समितियों के पदाधिकारियों का अभिनंदन किया।
सेक्टर सयोजक बृजेश निषाद ने बताया कि लहुरीमऊ, बगरिया कासिमपुर, असवारमऊ, समूही सहबाजपुर भटपुरवा सिरसा, भटपुरवा, मैंधरी आदि एवं सेक्टर संयोजक जुगल किशोर निषाद के तत्वाधान में मऊनखत, बीबीपुर, दहिलर, हरदौली, आदि सहित पदाधिकारियों को पार्टी की ओर से पट्टिका भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर घाटमपुर ग्रामीण के मंडल अध्यक्ष दलजीत सिंह एवं नौरंगा मंडल के अध्यक्ष अवनीश साहू सहित भाजपा पार्टी के अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।