Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » झोपड़पट्टी में बच्चों को स्वेटर, कैप वितरित

झोपड़पट्टी में बच्चों को स्वेटर, कैप वितरित

घाटमपुर, कानपुर। खराब मौसम और कड़कड़ाती ठण्ड से झोपड़पट्टी में रह रहे गरीब परिवारों के बच्चों को राहत दिलवाने के लिए उपजिलाधिकारी सुखबीर यादव द्वारा चलवाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत तहसीलदार संजीव कुमार ने नायब तहसीलदार अजीत सिंह, कानूनगो राजकुमार दुबे, के साथ पुरवा झोपड़ पट्टी में बीस गरीब परिवारों को कम्बल और उनके बच्चों को स्वेटर व टोपा वितरित किये। स्वेटर व ऊनी कैप पाकर बच्चे खुशी से झूमते नजर आये। एस0डी0एम0 सुखबीर सिंह द्वारा तहसील कर्मियों से चन्दा इकट्ठा कर अति निर्धन परिवार के बच्चों की मदद की जा रही है।