Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » उत्तर प्रदेश का नाम रोशन करने वाले 14 हस्तियों को सम्मानित किया जायेगाः डाॅ0 सुभाष भल्ला

उत्तर प्रदेश का नाम रोशन करने वाले 14 हस्तियों को सम्मानित किया जायेगाः डाॅ0 सुभाष भल्ला

27 नवम्बर को गोमती नगर स्थित अन्तर्राष्ट्रीय बौद्ध संस्थान विपिन खण्ड में आयोजित भव्य समारोह में उत्तर प्रदेश का नाम रौशन करने वाले 14 विशिष्ट हस्तियों को सम्मानित करने का आयोजित होगा भव्य कार्यक्रमः डाॅ0 सुभाष भल्ला
शिक्षा, चिकित्सा, समाज सेवा, शासकीय सेवा के साथ.साथ संगीत एवं कला के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान करने वाले विभूतियों को विगत कई वर्षों से एवार्ड काउन्सिल आॅफ इण्डिया द्वारा एवार्ड प्रदान कर किया जाता है सम्मानितः चेयरमैन ट्रस्टी
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। आगामी 27 नवम्बर को सायं 05 बजे गोमती नगर स्थित अन्तर्राष्ट्रीय बौद्ध संस्थान विपिन खण्ड में आयोजित भव्य समारोह में उत्तर प्रदेश का नाम रौशन करने वाले विशिष्ट हस्तियों को सम्मानित करने का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है। यह कार्यक्रम पंजीकृत सामाजिक ट्रस्ट एवार्ड काउन्सिल आॅफ इण्डिया एवं सामाजिक संस्था उ0प्र0 एवार्ड सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कराया जा रहा है। जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण व उत्कृष्ट योगदान प्रदान करने वाले विशिष्ट व्यक्तियों को एवार्ड काउन्सिल आॅफ इण्डिया द्वारा एवार्ड प्रदान कर विगत वर्षों से सम्मानित कर रहा है।
एवार्ड काउन्सिल आॅफ इण्डिया के चेयरमैन ट्रस्टी डाॅ0 सुभाष भल्ला ने बताया कि लखनऊ की ऐतिहासिक व गौरवशाली समारोह की अध्यक्षता पूर्व शिक्षा मंत्री एवं लोकप्रिय राज्यसभा सदस्य डाॅ0 अशोक बाजपेई करेंगे। समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश की पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी तथा विशिष्ट अतिथि महापौर लखनऊ संयुक्ता भाटिया होंगी।
डाॅ0 सुभाष भल्ला ने बताया कि शिक्षा, चिकित्सा, समाज सेवा, शासकीय सेवा के साथ.साथ संगीत एवं कला के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान करने वाले 14 महानविभूतियों को आगामी 27 नवम्बर को अन्तर्राष्ट्रीय बौद्ध संस्थान में आयोजित भव्य समारोह में सम्मानित कराया जायेगा।