Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बीमारी से तंग व्यक्ति ने कसा फंदा, मौत

बीमारी से तंग व्यक्ति ने कसा फंदा, मौत

टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। नगर के कच्चा टूंडला निवासी एक व्यक्ति ने बीमारी से तंग आकर खुदकुशी कर ली। रविवार को उसका शव घर के अंदर मफलर के सहारे लटका हुआ मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
कच्चा टूंडला निवासी करीब 45 वर्षीय सुशील उर्फ टीटू पुत्र लालाराम लंबे समय से बीमारी से ग्रसित थे। परिवारीजनों ने उनका इलाज करायाा लेकिन इसके बाद भी उन्हें कोई राहत नहीं मिली। परिजनों के मुताबिक वह मन ही मन परेशान रहने लगे थे। शनिवार रात्रि परिवार के सभी सदस्य अपने-अपने कमरे में सो रहे थे। तभी किसी समय उन्होंने मफलर से फंदा बनाकर पंखे से लटक गए। घटना की जानकारी सुबह जागने पर हुई। जानकारी होने पर आस-पास के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। व्यक्ति द्वारा आत्महत्या किए जाने की घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।