Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » टीईटी परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्नाभाई

टीईटी परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्नाभाई

टीईटी परीक्षा से पूर्व अभ्यार्थियों की चैकिंग करती स्कूल की शिक्षिकाऐं

साथियों के स्थान पर देने आए थे टीईटी परीक्षा
इस्लामियां इंटर काॅलेज का मामला
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। उत्तर प्रदेश की शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) रविवार को संपन्न हुई। परीक्षा देने के लिए काफी संख्या में अभ्यर्थी पहुंचे। दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने पहुंचे दो मुन्नाभाई को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। वहीं परीक्षा के लिए प्रशासन द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्था की गई। अभ्यर्थियों को संघन तलाशी के बाद ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया गया।
रविवार को दो पालियों में टीईटी परीक्षा संपन्न कराई गई। प्रथम पाली की परीक्षा में कुल 14034 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 1126 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली की परीक्षा में 6688 परीक्षार्थी उपस्थित हुए एवं 529 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्राथमिक स्तर की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक और शाम की पाली में दोपहर तीन बजे से साढ़े पांच बजे तक संपन्न कराई गई। इस्लामियां इंटर काॅलेज में चेकिंग के दौरान दो मुन्नाभाई पकड़ में आ गए। जिसमें मनोज कुमार के स्थान पर दूसरा मनोज परीक्षा दे रहा था तो अतुल की जगह संजीत परीक्षा देने आया था। मामला प्रकाश में आने पर स्कूल प्रबंधन द्वारा दोनों को पकड़ लिया गया। स्कूल प्रबंधन ने दोनों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। टीईटी की परीक्षा सख्ती के बीच संपन्न हुई। डीएम नेहा शर्मा ने भी परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान परीक्षा केन्द्र पर आने वाले अभ्यर्थियों के मोबाइल, पर्स, घड़ी भी उतरवाकर जमा करा लिए गए। उसके बाद ही उन्हें परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति दी गई। इस दौरान केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त किए गए थे।