Wednesday, April 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शौचालय निर्माण में छूटे हुए व्यक्तियों की फीडिंग में न बरते लापरवाही: डीएम

शौचालय निर्माण में छूटे हुए व्यक्तियों की फीडिंग में न बरते लापरवाही: डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने राष्ट्रीय वार्षिक ग्रामीण स्वच्छ सर्वेक्षण द्वितीय चरण की तैयारी तथा शौचालय निर्माण में छूटे हुए व्यक्तियों की फीडिंग के सम्बन्ध में समीक्षा की। समीक्षा में जिलाधिकारी ने सीडीओ, डीडीओ, पीडी, डीपीआरओ, खण्ड विकास अधिकारी, सभी सचिव, एडीओ पंचायत, डीसी जिला समन्वयक आदि को निर्देश दिये कि जनपद की 84 ग्राम पंचायतों के सार्वजनिक भवनों में शौचालयों की स्थिति व शौचालयों के व्यक्तियों द्वारा प्रयोग तथा ठोस, तरल आदि का भी अवलोकन किया जायेगा। जिलाधिकारी ने एडीओ पंचायत, सचिव, जिला समन्वयक को बैठक में अनुपस्थित पर स्पष्टीककरण तलब किया है।
जिलाधिकारी ने बैठक में निर्देश दिये कि प्रत्येक चयनित ग्राम पंचायत में निगरानी समिति द्वारा स्वच्छता हेतु लोगों को शौचालय बनवाने के लिए प्रेरित करेंगे तथा उपरोक्त हेतु प्रभावी किया जायेगा। उन्होंने निर्देश दिये कि सर्वेक्षण में छूटे हुए कार्यो को सम्पन्न कराया जायेगा तथा उसकी फीडिंग प्रत्येक सचिव इस सप्ताह अवश्य कर ले। उन्होंने त्रुटिहीन तथा समयबद्धता के साथ फीडिंग के लिए खण्ड विकास अधिकारी तथा एडीओ पंचायत को निर्देश दिये है। जिलाधिकारी द्वारा विश्व शौचालय दिवस पर सभी सम्बन्धितों को निर्देश दिये कि शासन के निर्देशों का साक्षर पालन सुनिश्चित करें। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार राय, डीडीओ अभिराम त्रिवेदी, पीडी शिव कुमार पाण्डेय, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, सभी सचिव, खण्ड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत आदि अधिकारी उपस्थित रहे।