Wednesday, April 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम के निर्देश पर हटायें बैनर, होर्डिंग, पोस्टर

डीएम के निर्देश पर हटायें बैनर, होर्डिंग, पोस्टर

2017-01-04-02-ravijansaamnaसामान्य विधानसभा निर्वाचन जनपद में निष्पक्ष निर्भीक शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया जायेगा:डीईओ
राजनैतिकदलों, प्रत्याशियों के बैनर, होर्डिंग, पोस्टर, बालपेटिंग से मुक्त कराये जनपद को, आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन करायें
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा सामान्य निर्वाचन की विभिन्न तिथियां घोषित कर दी है। कानपुर देहात जनपद में तीसरे चरण 19 फरवरी को विधानसभा सामान्य निर्वाचन की तिथि बतायी गयी है। पूरे प्रदेश सहित जनपद में भी आज से ही आचार संहिता भी लागू हो गयी है। जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने कलेक्ट्रेट कक्ष में निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन के संबंध में जैसे ही लैपटाॅप के माध्यम से जानकारी मिली तत्काल पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चैधरी, सीडीओ केके गुप्ता, एडीएम अमरपाल सिंह तथा सभी एसडीएम को उचित निर्देश दिये। जिला निर्वाचन अधिकारी ने एसपी, एडीएम, सीडीओ, सभी एसडीएम, खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि तत्काल आचार संहिता का जनपद में कड़ाई से पालन कराया जायें तथा विधानसभा सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष निर्भीक शंतिपूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराने की पूरी तरह से लग जाये। जनपद में विभिन्न राजनैतिकदलों, प्रत्याशियों आदि की निर्वाचन के संबंध में जितनी भी होर्डिंग, पोस्टर, बैनर, वालरेटिंग आदि हो उसे तत्काल हटाकर क्षेत्र को होर्डिंग, पोस्टर, बैनर, बालपेंटिग आदि से क्लीन कराया जाये। जिलानिर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी ड्यूटी में लगे सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर अधिकारी, पुलिस अधिकारी, प्रभारी अधिकारी निर्वाचन, सहायक प्रभारी अधिकारी तथा उपजिलानिर्वाचन अधिकारी पूरी तरह से सक्रिय रहे। निर्वाचन से संबंधित सभी व्यवस्थाओं को भली भांति चेक कर ले कही कोई कमी हो उसको समय रहते दुरस्त करें। जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार रविकांत  ने निर्देश दिये कि सभी मतदान केन्द्रों पर निर्वाचन आयोग द्वारा बतायी गयी व्यवस्थाओं को दुरस्त रखे। दिव्यांगों को ध्यान रख कर पोलिंग स्टेशन पर व्हीलचेयर की भी सुविधा दी जायेगी। निर्वाचन आयोग ने कहा है कि चुनाव में इलेक्ट्रानिक मशीन का प्रयोग होगा। नौकरी पेशा वाले वोटरों के लिए मतदान के लिए भी कई प्रवधान किये गये है। उम्मीदवार को चुनाव आयोग में हलफनामा देना होगा कि उनपर बिजली, पानी और मकान की किराया समेत कोई बकाया नही है। प्रत्याशी के चुनाव खर्च को भी कड़ाई से निगरानी की जायेगी। नामांकन के व्यक्त उम्मीदवार को फोटो देना भी जरूरी होगा। मतदान के लिए ईवीएम के पास ऊची दीवार/साइड भी होगी। ईवीएम में उम्मीदवार की तस्वीर भी होगी। राजनैतिकदलों के सहयोग से चलने वाले मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जायेगी। अगर प्रत्याशियों के पक्ष में पैड न्यूज लिखी गयी या चलायी गयी है उसको खर्च की सीमा में पैड न्यूज के खर्च में जोड दिया जायेगा। सभी वोटरर्स को फोटो वाली वोटर सिल्प मिलेगी। जनपद में विधानसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल निष्पक्ष निर्भीक व शांतिपूर्वक तरीके से सम्पन्न कराने के पुख्ता इंतजाम रहेंगें। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेंगी। जिलाधिकारी/ जिलानिर्वाचन अधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने सभी राजनैतिक दलों से अपील की है कि उनके द्वारा जहां जहां होर्डिंग, बैनर, पोस्टर, बालराईटिंग करायी गयी है उसे तत्काल हटा ले अन्यथा हटाने का खर्चा संबंधित राजनैतिकदल या पार्टी के खर्चें में जोड़ा जायेगा। इसके अलावा अन्यथा की दशा में अन्य भी कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार रविकांत सिंह के निर्देश पर सीडीओ केके गुप्ता, उपजिलानिर्वाचन अधिकारी/एडीएम वित्त एवं राजस्व अमर पाल सिंह तथा सभी एसडीएम ने अपने अपने क्षेत्रों में आयोग के दिशा निर्देशों के अनुपालन में बेनर,पोस्टर, हार्डिंग हटाने का कार्य किया। मुख्य विकास अधिकारी केके गुप्ता ने विकास भवन के सामने निर्वाचन के संबंध में विभिन्न राजनैतिकदलों की होर्डिंग को हटाया। इसीक्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने कलेक्ट्रेट के इर्दगिर अकबरपुर, माती रोड पर अपनी निगरानी में होर्डिंग, बैनर व पोस्टर हटाने का कार्य शुरू कर दिया है। अपर जिलाधिकारी ने आज सांय तक 200 से अधिक होर्डिंग, पोस्टर, बैनर हटाये। इसी प्रकार मुख्य विकास अधिकारी ने भी 50 से अधिक होर्डिंग, बैनर, पोस्टर हटवाये। इसके अलावा सभी क्षेत्रों के एसडीएम, खण्ड विकास अधिकारी द्वारा भी होर्डिंग, बैनर, पोस्टर हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। 24 घंटे के अन्दर जनपद राजनैतिकदलों के होर्डिंग, बैनर, पोस्टर आदि से मुक्त कर दिया जायेगा। इस मौके पर अधिशाषी अधिकारी सुशील दोहरे आदि भी उपस्थित रहे।