Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जुलूस-ए-मौहम्मदी का किया शुभारंभ

जुलूस-ए-मौहम्मदी का किया शुभारंभ

मुरसान/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। नगर पंचायत कार्यालय करबला के पास से जश्न-ऐ-मिलादुनवी और जुलूस-ए-मौहम्मदी कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व ब्लॉक प्रमुख व जिला पंचायत सदस्य रामेश्वर उपाध्याय ने फीता काटकर व झण्डी दिखाकर किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक साबिर हुसैन, हनीफ राईन, मौलाना अखलाफ ने रामेश्वर उपाध्याय का फूल माला पहिनाकर स्वागत किया।
जुलूस करबला से आरंभ होकर, मौ. रंगरेजान, मौ. जावार गेट, मौ. धोबियान, मौ. व्यापारियान, मौ. कोलियान और आर्य समाज व बड़ा बाजार होते हुए मदरसे दारुल पर जाकर समाप्त हुआ।
जुलूस में उस्मान खाँ, इब्राहिम खाँ, वकील अहमद, अयूब खाँ, वज्जो कुरैशी, शकील खाँ, अकमल खाँ, यासीन खाँ, बबलू खाँ, सोहिल हुसैन, सद्दाम हुसैन, नईम हुसैन, मौलाना नदीम, शाहरुख राइन, शाकिर मुल्लाजी, अब्दुल मलिक, डॉ. शकील खाँ, चन्द्रमोहन रावत, बौबी लवानिया आदि शामिल थे।