Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » धूम-धाम से निकला बाराह बफात का जलूस

धूम-धाम से निकला बाराह बफात का जलूस

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कस्बा में बारा वफात धूमधाम से मनाया गया। हजारों लोग जुलूस में इस्लामी झंडे के साथ शामिल हुए। जुलूस के दौरान अल्लाह हो अकबर व नारे रिशालत या रसूल अल्लाह की सदाए गूंजती रहीं। इसके साथ ही मुस्लिम वर्ग के लोग इस्लामी लिबास में नजर आए। मोहम्मदिया जुलूस में ऊंट व घोड़े भी शामिल रहे।
ईद उलमिलादुन्नवी को लेकर बुधवार को बड़ी धूमधाम से जुलूस निकाला गया। मोहल्ला कस्साबान स्थित नूरी मस्जिद में हाफिज मौलाना सज्जाद रजा ने शरीतुन्नवी का बयान करते हुए बताया कि मौहम्मद साहब आज ही के दिन पैदा हुए और आज ही बफात मिली जिसे लेकर यह जलूस निकाला जाता है। कस्बा मेें जूलूस निकाले जाते वक्त गैर मुस्लिमों अपनी छतों से फूलों की वर्षाकर जलूस का इस्तकवाल करते हुए आपसी सौहार्द की मिसाल पेश की गई। जलूस नूरी मस्जिद से शुरू होकर कन्या इंटर कालेज, पंजाब नेशनल बैंक, ठंडी सडक, गांधी चैक, शहीद पार्क, बस स्टैण्ड सेंट्रल बैंक, जूनियर हाईस्कूल, कोतवाली चैराहा नानऊ रोड होते हुए पुनः मोहल्ला कस्सबान पहुंचा। इस दौरान मास्टर कल्लू हसन, उमर कुरैशी इरफान रजा, हाफिज शाबिर, समसुद्दीन, इकबाल, बसीम, जाकिर, इरफान, शहजाद, इजहार अहमद, दिलशाद, इशाक अहमद, इरशाद, शमसाद, नौशाद, रसीद, इरफान, छिंगा, आदि मौजूद थे। सुरक्षा की कमान एसडीएम नितीश कुमार, एवं एसएचओ शैलेन्द्र सिंह, कस्बा इंचार्ज उमेश शर्मा दलबल के साथ संभाले हुए थे।