Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » साहित्यकार सुरेशपाल वर्मा जसाला ’ट्रू मीडिया गौरव सम्मान 2018’ से सम्मानित

साहित्यकार सुरेशपाल वर्मा जसाला ’ट्रू मीडिया गौरव सम्मान 2018’ से सम्मानित

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। सुप्रभात मंच दिल्ली, ट्रू मीडिया ग्रुप एवं साहित्यकार चौक संस्था के संयुक्त तत्वावधान में आज पुस्तक विमोचन एवं सम्मान समारोह का आयोजन संपन्न हुआ। इस मौके पर अध्यक्षता योगेश चंद्र कुलश्रेष्ठ ने की। मुख्य अतिथि डॉक्टर हरिसिंह पाल, साहित्यकार एवं कवि रामकिशोर उपाध्याय, अध्यक्ष युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच, डीके नगाइच रोशन, एस पी सिंह एवं मीडिया के संपादक ओमप्रकाश प्रजापति रहे। इस मौके पर ’’इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स’’ एवं ’’ग्लोबल बुक ऑफ़ रिकार्ड्स’’ से सम्मानित राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से प्रकाशित हिंदी मासिक पत्रिका ’ट्रू मीडिया’ नवम्बर 2018 अंक जो सुरेशपाल वर्मा जसाला (वर्ण पिरामिड विधा के रचयिता) के व्यक्तित्व कृतित्व पर केन्द्रित विशेषांक का विमोचन इन सभी सम्मानित अतिथियों के कर कमलों द्वारा हुआ। इस मौके पर सुरेशपाल वर्मा जसाला द्वारा रचित ’खेल खेल में बनी पहली’, ’सरल छंद विधान’ का भी विमोचन हुआ। यह आयोजन राम भवन, राम नगर, दिल्ली के प्रांगण में हुआ। इस मौके पर दिल्ली एनसीआर की तमाम संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे। इस अवसर पर ट्रू मीडिया ग्रुप ने सुरेश पाल वर्मा जसाला को अंगवस्त्र, पुष्पहार, ’ट्रू मीडिया गौरव सम्मान-2018’ से सम्मानित किया।