कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। वित्तीय वर्ष 2018-19 में प्रान्तीय दल संठन के अन्तर्गत युवाओं की भर्ती करके 22 द्विवसीय वर्दी सहित प्रारंभिक प्रशिक्षण प्रदन किया जाना है। पीआरडी जवानों की भर्ती मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में सगठित समिति द्वारा की जानी है। जनपद हेेतु 04 पुरूष व 01 महिला जिसमें 03 सामान्य, 01 अन्य पिछडा वर्ग तथा 01 अनुसूचिज जाति का लक्ष्य आवंटित है।
यह जानकारी देते हुए जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी ने बताया कि संबंधित व्यक्ति जनपद का मूल निवाी हो (आधार कार्ड की छाया प्रति), आयु सीमा 18 से 45 वर्ष के मध्य हो (आयु सीमा निर्धारित की तिथि 01 नवम्बर 2018), न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल हो ( बोर्ड द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र), किसी भी न्यायालय द्वारा दण्डित न किया गया हो, किसी कानून के अंतर्गत पाबंद न किया गया हो अथवा पुलिस द्वारा निगरानी शुदा न हो। (स्व घोषणा), शारीरिक रूप से पूर्ण स्वस्थ्य हो, जिसके लिए संबंधित प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अथवा जिला चिकित्सालय के चिकित्साधिकारी द्वारा प्रदत्त स्वास्थ्य प्रमाण-पत्र द्वारा प्रदत्त स्वास्थ्य प्रमाण पत्र अनिवार्य है। पुरूष वर्ग के लिए ऊंचाई 167.7 से0मी0 से कम न हो। सीना बिना फुलाये 78.8 से0मी0 तथा फुलाने पर 83.8 से.मी0 हो महिला अभ्यर्थी की ऊंचाई 152 से0मी0 हो (शरीरिक परीक्षण के समय)। उन्होंने बताया कि 30 नवम्बर 2018 तक जिला युवा कल्याण अधिकारी कार्यालय कमरा नम्बर 308 में आवेदन पत्र प्राप्त किए जाएगें। निर्धारित तिथि के बाद कोई आवेदन पत्र स्वीकार नही किया जायेगा।