Saturday, May 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विशेष स्वच्छता अभियान की सबसे बड़ी रैली में शामिल हुए करीब 5 हजार छात्र-छात्राएं

विशेष स्वच्छता अभियान की सबसे बड़ी रैली में शामिल हुए करीब 5 हजार छात्र-छात्राएं

विशेष स्वच्छता अभियान की रैली निकाल जनता को किया जागरूक, नगर को स्वच्छ बनाने की अपील -अवधेश शुक्ल
शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। शिवली नगर पंचायत में स्वच्छ भारत अभियान के तहत विशेष स्वच्छता अभियान की रैली निकाल स्वच्छता का संदेश दिया गया। विशेष स्वच्छता अभियान की रैली लगभग 5 हजार छात्रों ने रैली में शामिल होकर जनपद कानपुर देहात में शिवली नगर पंचायत ने बड़ी रैली में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही शिवली कस्बे में गली गली घूमकर स्वच्छता का संदेश दिया गया। तथा सभी से अपील किया गया कि स्वच्छता बनाये रखे तथा सड़कों पर कूड़ा कचरा न फेके, नगर को स्वच्छ बनाने के लिए आप सब हम सभी को सहयोग करना होगा जिससे शिवली नगर पंचायत को स्वच्छता अभियान में नगर को प्रथम स्थान प्राप्त हो सके। वही नगर पंचायत के श्रीमती बालिका फूलकुमारी इंटर कॉलेज, श्री तारा चंद इंटर कॉलेज, जय जागेश्वर इंटर कॉलेज, दयाल एजुकेशन, कन्हैया लाल हाई स्कूल, रामा एजुकेशन, सरस्वती इंटर कॉलेज, सी एल वी एजुकेशन एवं समस्त विद्यालयों के छात्र छात्राएं व शिक्षक गणों ने भी भाग लिया और विशेष स्वच्छता अभियान रैली को जिले की सबसे बड़ी रैली के रूप में निकाला गया। शिवली नगर पंचायत अध्यक्ष अवधेश शुक्ल, उपजिलाधिकारी रामशिरोमणि, क्षेत्राधिकारी बैजनाथ, अधिशाषी अधिकारी संजय पटेल, ज्ञानेंद्र पाण्डे ने हरी झण्डी दिखा रैली को रवाना किया। विशेष स्वच्छता अभियान रैली में नगर में भृमण कर जनता को संदेश दिया गया कि स्वच्छ नगर बनाने में प्रशासन का सहयोग कर नगर को स्वच्छ बनाने का कार्य करें। छात्रों ने गलियों में स्वच्छता का नारा लगा कर नगर को स्वच्छ बनाने का अपील की। इस अभियान में पुलिस प्रशासन ने भी अपनी ओर से पूरी तैयारी कर रखी थी जिससे किसी प्रकार की समस्या से न गुजरना पड़े। इसलिये कस्बा इंचार्ज अखिलेश कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था की पूरी बंदोबस्त कर यातायात की जबरजस्त व्यस्था कर एक मिसाल पेश की। इस विशेष स्वच्छता अभियान में मुख्य अतिथि सांसद देवेन्द्र सिंह भोले, क्षेत्राधिकारी बैजनाथ, उपजिलाधिकारी रामशिरोमणि, अधिशासी अधिकारी संजय पटेल, लिपिक अमित कुमार, ज्ञानेंद्र पांडे, अनुराग, साहुल, अवनीश, अमन, राधारमण, रामजी, भाजपा नेता चारु अवस्थी, मौजी अग्निहोत्री, रमाकांत, रामप्रताप अधिवक्ता, विष्णु, राजकुमार, लोकेश अवस्थी, नवीन तिवारी, विनीत, पुनीत, लल्लू सहित हजारों लोग रैली में उपस्थित रहे।