Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बहुजन मुक्ति पार्टी कार्यालय का किया उद्धघाटन

बहुजन मुक्ति पार्टी कार्यालय का किया उद्धघाटन

2017-01-04-05-ravijansaamnaकानपुर, स्वप्निल तिवारी। कैन्ट विधानसभा क्षेत्र से बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रत्याशी अबदुल शमी शाह ने बताया कि 40 वर्षों से समाज के हितो में लोगों की मदद करता आ रहा हूं जब से बहुजन समाजवादी पार्टी बनी उसका सदस्य एवं कई पदों पर कार्यरत रहा 2015 में प्रत्याशी कैन्ट विधानसभा क्षेत्र से घोषित किया गया परन्तु बहुजन समाजवादी पार्टी के एक प्रभारी ने भाई का साथ देकर बहन जी से मिल के भाई को टिकट दिलाया और शमी शाह का टिकट कटवा दिया क्षेत्रिय जनता एक बेदाग प्रत्याशी को अपना नेता चुनेगी नया पुरवा में पार्टी कार्यालय का उद्धघाटन जि0अ0 छेदी लाल द्वारा किया गया भांजी भाई राठौड़, मुख्तार अहमद, हाजी मो0 अहमद आदि लोग उपस्थित रहे।