Monday, May 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आदर्श आचार संहिता के नियमों का शत प्रतिशत अनुपालन कराया जायेगाः डीईओ

आदर्श आचार संहिता के नियमों का शत प्रतिशत अनुपालन कराया जायेगाः डीईओ

2017-01-05-01-ravijansaamnaकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने बताया कि जनपद में निष्पक्ष निर्भीक भयरहित शांतिपूर्वक सकुशल विधानसभा सामान्य निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए आदर्श संहिता का कड़ाई से अनुपालन कराया जा रहा है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा सामान्य निर्वाचन की विभिन्न तिथियां घोषित कर दी है। जिसके तहत कानपुर देहात जनपद में तीसरे चरण 19 फरवरी को विधानसभा सामान्य निर्वाचन हेतु मतदान होगा। तीसरे चरण के लिए 24 जनवरी को नोटिफिकेशन, 31 जनवरी को नामांकन, स्कूटनी 1 फरवरी को, नामवापसी 3 फरवरी की तिथि निर्वाचन आयोग द्वारा निहित की गयी है। विधान सभा चुनाव के तिथि की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो गयी है। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मीडिया प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आदर्श आचार संहिता के नियमों का शतप्रतिशत पालन किया जायेगा। निर्वाचन की दृटि से जनपद में 1062 मतदान केन्द्र तथा 1422 मतदेय स्थल स्थापित किये गये है। निर्वाचन संबंधी जहां पर मतदान केन्द्र व मतदेय स्थलों पर सभी व्यवस्थायें दुरस्त कर ली गयी है। जनपद के सारे बैनर, पोस्टर, होर्डिग को तत्काल प्रभाव से हटवा दिया गया है। यदि कही भूल से बैनर, पोस्टर, हार्डिग आदि रह गया है तो संबंधित क्षेत्रों के अधिकारियों को पुनः भ्रमण कर देख कर उतरवा दे। अन्यथा संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही होगी। धारा 144 का पालन कराये जाने के कड़े निर्देश दिये गये है। निर्वाचन व शांति व्यवस्था में खलल पैदा करने वाले को कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। गुण्डाएक्ट,गैगेस्टर, 107/116 की निरंतर कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये है। व्हीकल की रेंडम चेकिंग के साथ ही एमबीएक्ट के तहत चालान करने की कार्यवाही कराये जाने के निर्देश सभी एसडीएम, क्षेत्राधिकारियों को दिये जा चुके है। जिलाधिकारी ने बताया कि फलाइंग स्काॅड, वीडीओ टीम, कम्प्लेन मानिटरिंग सिस्टम को पूरी तरह से सर्तक कर दिया गया है। काॅल सेन्टर की सूचना टोलफ्री नं. 1950 तथा जिला निर्वाचन कार्यालय के कन्ट्रोल को विधानसभाबार जिसमें 205 रसूलाबाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र नं. 05511-271076, 206- अकबरपुर रनियां विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 0511-271070, 207- सिकन्दरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 05113- 242240, 208- भोगनीपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 05111-271018 को पूरी तरह से सक्रिय कर दिया गया है। सभी आईटी एप्लीकेशन अधिसूचना के तत्तकाल बाद प्रभावी होगें समस्त तहसीलों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों पर अलग से कन्ट्रोल रूम स्थापित किये गये है। मीडिया प्रमाणन और अनुविक्षाणन समिति का भी गठन कर दिया गया है। इस समिति में डीएम, एडीएम सभी एसडीएम ट्रेजरी आफीसर, एडी सूचना तथा देव समाज समिति के प्रबन्धक को भी शामिल किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने एसपी, एडीएम, सीडीओ, सभी एसडीएम, खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये जा चुके है कि तत्काल आचार संहिता का जनपद में कड़ाई से पालन कराया जायें तथा विधानसभा सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष निर्भीक शांतिपूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराने की पूरी तरह से लग जाये। जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार रविकांत ने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों को दुरस्त रखा गया है। दिव्यांगों को ध्यान रख कर पोलिंग स्टेशन पर रैम्प व व्हीलचेयर की भी सुविधा दी जायेगी। निर्वाचन आयोग ने कहा है कि चुनाव में इलेक्ट्रानिक मशीन का प्रयोग होगा। नौकरी पेशा वाले वोटरों के लिए मतदान के लिए भी कई प्रवधान किये गये है। उम्मीदवार को चुनाव आयोग में हलफनामा देना होगा कि उनपर बिजली, पानी और मकान की किराया समेत कोई बकाया नही है। प्रत्याशी के चुनाव खर्च को भी कड़ाई से निगरानी की जायेगी। नामांकन के व्यक्त उम्मीदवार को फोटो देना भी जरूरी होगा। मतदान के लिए ईवीएम के पास ऊची दीवार/साइड भी होगी। ईवीएम में उम्मीदवार की तस्वीर भी होगी। राजनैतिकदलों के सहयोग से चलने वाले मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जायेगी। अगर प्रत्याशियों के पक्ष में पैड न्यूज लिखी गयी या चलायी गयी है उसको खर्च की सीमा में पैड न्यूज के खर्च में जोड दिया जायेगा। सभी वोटरर्स को फोटो वाली वोटर सिल्प मिलेगी। जनपद में विधानसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल निष्पक्ष निर्भीक व शांतिपूर्वक तरीके से सम्पन्न कराने के पुख्ता इंतजाम रहेंगें। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेंगी। इस मौके पर अधिकारी व पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।