Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » समान अधिकार पदयात्रा संयोजक का जोरदार स्वागत

समान अधिकार पदयात्रा संयोजक का जोरदार स्वागत

हरिजन एक्ट कानून काला कानून-शेर सिंह राणा
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। गांव हतीसा भगवन्तपुर स्थित महादेव मन्दिर पर सम्मान समारोह का आयोजन अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा समान अधिकार पदयात्रा के संयोजक शेरसिंह राणा के सम्मान में किया गया। सैकड़ों लोगों ने फूल माला पहना कर एवं क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह गहलौत द्वारा पगड़ी बांधकर, तलवार भेंट करते हुये सम्मान किया गया।
महासभा के अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह ने समारोह को सम्बोधित करते हुये कहा कि भाई शेरसिंह राणा किसी परिचय का मोहताज नहीं हैं। भाई शेर सिंह राणा ने अपनी जान हथेली पर रखकर हमारे महान योद्धा पृथ्वीराज चौहान की अस्थियां अफगानिस्तान से भारत लाकर अपनी वीरता और साहब का परिचय जो समाज को दिया है उसके लिए तहेदिल से क्षत्रिय महासभा व सर्वसमाज की तरफ से उनका आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद देता हूं। इस महान कार्य के लिए समाज उनका सदैव ऋणी रहेगा और युगो युगान्तर भाई शेर सिंह राणा को इस महान कार्य के लिए याद किया जायेगा। क्योंकि जिस कार्य को भारत सरकार नहीं कर पाई उस कार्य को भाई शेर सिंह राणा ने अपनी जान की परवाह किये बगैर पूरा किया।
अंत में शेर सिंह राणा ने अपने संबोधन में कहा कि हरिजन एक्ट कानून एक ऐसा काला कानून है जो हमारे सामाजिक परवेश और देश की एकता को तोडने का कार्य करता है। इस कानून के माध्यम से सरकार द्वारा समाज को आपस में लडाने और सामाजिक समरसता को बिगाडने का कार्य किया जा रहा है तथा वर्तमान केन्द्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश को उलटकर इस कानून के पक्ष में मध्यादेश पारित करके अपनी ओक्षी मानसिकता एवं विघटनकारी नीति का परिचय देता है जिसका हम खुलेआम विरोध करते हैं और इस विरोध को सफल बनाने हेतु 16 दिसम्बर को दिल्ली में आयोजित होने वाले धरना प्रदर्शन हेतु अधिक से अधिक संख्या में आने की अपील करता हूं।
समारोह में मतेन्द्र सिंह गहलौत, डा. संदीप गहलौत, प्रताप सिंह राघव, नीलम चैहान, चन्दन सिंह पौरूष, अशोक कुमार, शिशुपाल सिंह, राजवीर सिंह, महेश प्रधान, अजय रावत, मानवेन्द्र सिंह, नितिन शेखावत, निशांत चैहान, हरेन्द्र सिंह फौजी, प्रेमचन्द्र चौधरी, रमेश सिंह, अखण्ड प्रताप, राकेश लवानियां, दिनेश सिंह जादौन, पदम शर्मा, रानू गहलौत, राजा राघव, मुकुट राघव, मदन गहलौत, आकाश, वीरेश कुमार, भारतेन्दु पाल, केशवदेव शर्मा, हुकुम सिंह, यशपाल सिंह, गगनदीप गहलौत आदि लोग उपस्थित थे।