Saturday, May 4, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » धूमधाम से मनाया गुरु नानकदेव का प्रकाशोत्सव

धूमधाम से मनाया गुरु नानकदेव का प्रकाशोत्सव

गुरूदारे संर्कीतन करते गुरूभक्त

गुरुद्वारे में हुआ सबद कीर्तन, अटूट लंगर
फिरोजाबाद/टूंडला/शिकोहाबाद, जन सामना ब्यूरो। सुहागनगरी में शुक्रवार को सिखों के पहले गुरु नानकदेव का जन्मोत्सव गुरुद्वारे में बड़ी ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान शबद कीर्तन के साथ ही अटूट लंगर का आयोजन किया गया। इस दौरान गुरुद्वारे को विद्युत झालरों से सजाया गया था।
सिख समुदाय के पहले गुरु नानक देव का 549 वें जन्मोत्सव पर शुक्रवार सुबह प्रभात फेरी निकाली गयी। फेरी में महिला-पुरुष और बच्चे शबद कीर्तन करते चल रहे थे। नगर भ्रमण के उपरांत गुरुद्वारे पर समापन हुआ। गुरुद्वारे में निशान साहब चढ़ाया गया। गुरुद्वारे में चल रहे श्री अखंड पाठ साहब का समापन हुआ। हुजरी रागी जत्था आगरा से आए बीबी मंजीत कौर, सरनी कौर नानक इंटर कालेज के बच्चों द्वारा शबद-कीर्तन किया गया। दोपहर को गुरुद्वारे के पाईजी द्वारा अरदास के साथ ही हुकुमनामा पढ़ा गया। दोपहर के बाद अटूट लंगर का आयोजन किया गया। जिसमें नगर के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने अटूट लंगर चखा। इस दौरान मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल की पत्नी मधु बघेल और चेयरमैन रामबहादुर का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में गुरुद्वारा साहब कमेटी के प्रधान मनप्रीत सिंह कीर, जसपाल जुल्का, बलवीर सिंह पम्मी, सरदार बलवीर सिंह जुल्का, सरदार सरनजीत सिंह, मनमोहन सिंह जुल्का, अतर सिंह, जसवीर सिंह, गुरुमीत सिंह, हरपाल सिंह हैप्पी, जगदीश सिंह, इंद्रपाल सिंह, लक्की, करन, सैंकी, जौंटी, बिंदू शर्मा, विजय गांधी, दीपक, रामलाल गांधी, ईश का विशेष योगदान रहा। वहीं सुहागनगरी में स्टेशन रोड पर स्थित गुरूद्धारा में गुरूनानक देव का 549 वें जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। वहीं गुरूदारे में शबद कीर्तन के बाद लंगर प्रसादी का आयोजन किया गया। वहीं गुरूदारा रात्रि में विद्युत झालरों से जगमगा रहा था।