Monday, May 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने ली राजनीतिक पार्टियों के जिलाध्यक्षों की बैठक

डीएम ने ली राजनीतिक पार्टियों के जिलाध्यक्षों की बैठक

फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। डीएम राजेश प्रकाश ने दबरई स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में हुयी राजनीतिक पार्टियों के जिलाध्यक्षों की बैठक में चुनावी आचार संहिता लागू होने के बाद वार्ता करते हुये खास निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के होर्डिंग्स, बैनर अभी लगे हैं न हटने पर उन्हें उतारने के बाद वसूली भी की जायेगी। आगे कहा कोई पार्टी अगर जाति धर्म की बात कहते हुये वोट मांगती है तो सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार वह भी कार्यवाही की जद में आती है, इसलिए राजनीतिक पार्टियां इसका भी विशेष ध्यान रखें। आगे कहा कि विभिन्न राजनीतिक पार्टी के नेताओं के वाहनों पर लगे झंडे, बैनर आदि भी हटा लें। अगर किसी के मकान के बाहर कोई पार्टी का पोस्टर आदि लगाना है तो उसकी अनुमति मकान स्वामी और फिर अपने क्षेत्र के रिटर्निंग आफीसर से ले लें। विभिन्न पार्टियों के जिलाध्यक्षों को संबोधित करते हुये कहा कि मीटिंग कहां कर रहे हैं और उसमें कार्यकर्ताओं की कितनी अनुमानित संख्या होगी इसका भी पूरा ब्यौरा परमीशन लेने के दौरान दें। बताया कि सारी परमीशन चुनाव आयोग द्वारा जारी बेवसाइट व एप्स पर आॅनलाइन ली जायेंगी, जो पहले एप्लाई करेगा उसे पहले परमीशन दी जायेगी। साथ ही कहा कि रात को दस बजे के बाद वाहन पर लाउडस्पीकर नहीं लगेगा और सारे प्रचार-प्रसार थम जायेंगे। जो भी प्रचार का कार्य होगा वह रात दस बजे तक ही कर सकते हैं। इस दौरान उनके साथ एडीएम उदय सिंह, एसडीएम रविंद्र मांदड़, नगर मजिस्ट्रेट सुरेंद्र बहादुर यादव, एसपी हिमांशु कुमार, एसपी ग्रामीण अमर सिंह, एसपी सिटी संजीव वाजपेयी, सीओ सिटी, नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, आदि मौजूद रहे।