Monday, May 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विधानसभा चुनाव 2017 को लेकर प्रशासन गंभीर

विधानसभा चुनाव 2017 को लेकर प्रशासन गंभीर

2017-01-05-03-ravijansaamnaडीएम ने वार्ता के दौरान तैयारियों पर डाला प्रकाश दी चुनाव से संबंधित विभिन्न एप्स की जानकारी
एसपी ने पेड न्यूज न बनाने पर दिया जोर
फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। नया वर्ष 2017 शुरू होने के साथ ही चुनाव आयोग ने भी विधानसभा चुनाव की रणभेरी बजा दी है जिसको लेकर पूरी यूपी में प्रशासनिक अधिकारियों का अमला सतर्क हो गया है। जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने भी गंभीरता दिखाते हुये जहां बीते दिन से ही शहर के प्रमुख चैराहों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लगे रहे राजनीतिक पार्टियों के होर्डिंग्स, बैनर आदि को हटवाया जा रहा है। खास बात यह है कि इस बार चुनाव आयोग द्वारा सुगमता के लिये एप जारी किये हैं अर्थात सारे कार्य आॅनलाइन होंगे। इसी क्रम में डीएम राजेश प्रकाश ने कलक्ट्रेट सभागार में प्रेस को संबोधित करते हुये विधानसभा चुनाव 2017 की तैयारियों पर प्रकाश डाला। मीडिया से बात करते हुये उन्होंने बताया कि इस बार चुनाव आयोग ने चुनाव को और पारदर्शी बनाने के लिये अहम कदम उठाते हुये कई एप बनाये हैं। जिनके बारे में जानकारी देते हुये उन्होंने बताया कि पहला ई-सुविधा इसेक लिये जो भी राजनीतिक दल हैं वे इस एप पर कोई भी कार्यक्रम या बैठक या जनसभा करने के लिये इस एप पर एप्लाई करेंगे। दूसरा ई-समाधान एप जिसमें जो भी चुनाव से संबंधित शिकायतें होंगी उनको इस पर आॅनलाइन किया जा सकता है। बूथ डायरी एप के माध्यम से बूथ वाइस जिला वाइस हमारा वोट कहां पड़ेगा उसके बारे में जानकारी ली जा सकती है। सुगम एप के जरिये गाड़ियां कहां जायेंगी आदि से संबंधित सारी जानकारी मिलेगी तो सुलेखा एप के जरिये सारा खर्चा वहन आदि का पता चलेगा। एसपी हिमांशु कुमार ने कहा कोई भी एड न्यूज के रूप में न आये। ऐसा होने पर उनके खिलाफ कार्यवाही होगी। अगर हमारी कमियां हों तो उन्हें खुलकर प्रकाशित करें जिनमें सुधार करेंगे। डीएम राजेश प्रकाश ने कहा कि होर्डिंग्स, बैनर आदि हटवाने का अभियान जारी रहेगा, देर रात तक चलेगा। उनके साथ एडीएम उदय सिंह, एसडीएम रविंद्र मांदड़, नगर मजिस्ट्रेट सुरेंद्र बहादुर यादव, एसपी हिमांशु कुमार, एसपी ग्रामीण अमर सिंह, एसपी सिटी संजीव वाजपेयी, सीओ सिटी ओूमकार सिंह, नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, आदि मौजूद रहे।