Wednesday, May 8, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नाले में तैरती मिली किशोरी की लाश फैली सनसनी

नाले में तैरती मिली किशोरी की लाश फैली सनसनी

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। सासनी-विजयगढ मार्ग स्थित गांव बिजहारी और मियां नगाल के बीच गंदे नाले में एक किशोरी की लाश तैरती दिखाई दी तो क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लाश को देखने वालों का तांता लग गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर शिनाख्त के लिए फ्रीजर में रखा है। सोमवार की सुबह करीब आठ बजे जब लोग खेतों की ओर जा रहे थे तो उन्होंने गंदे नाले में एक तैरती लाश को देखा। जिसकी खबर क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैल गई। नाले के किनारे और पुल पर लोगों की भीड जुट गई।  घटना की खबर ग्राम प्रधान सासनी देहात कप्तान सिंह को दी गई। ग्राम प्रधान ने सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर एसएचओ शैलेन्द्र सिंह मय फोर्स के गंदे नाले पर पहुंच गये। वहीं सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी सुमन कन्नौजिया भी मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों की मदद से लाश को नाले से बाहर निकाला। लाश का सिर नाले की कीचड में बुरी तरह धंसा होने के कारण पहचान करना मुश्किल था। वहीं लोगों ने लाश के मुंह पर पानी डाला और साफ किया। सिर पर चोटी होने के कारण लाश की शिनाख्त किशोरी के रूप में की गई। मगर चेहरा पुरूषीय होने के कारण स्थिति असमंजस की पैदा हो गई। लाश को एक वाहन में रखकर कोतवाली लाया गया। जहां लाश के शरीर पर चोटों के निशान देखे गये। मगर चोट का शरीर पर कोई निशान नहीं था। पुलिंग और स्त्रीलिंग की पुष्टि के लिए चिकित्सक को बुलाया गया। चिकित्सकों ने लाश की पुष्टि स्त्रिीलिं के रूप में की तो पक्का हो गया कि लाश करीब चौदह वर्षीय किशोरी की है। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के बाद 72 घंटों के लिए शिनाख्त के लिए रखवा दिया है। जिससे मृतका के परिजनों के बारे में जानकारी हो सके। एसएचओ शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि लाश को शिनाख्त के लिए फ्रीजर में रखवा दिया हैं। मृतका किशोरी ने सफेद धारी वाली काले रंग की टीशर्ट और काले रंग की जींस पेंट पहन रखी थी। अडरगार्मेटस मेें सफेद बनियान पहने हुए हैै। गोल चेहरा, इकहरा बदन लंबाई करीब पांच फीट है।