Wednesday, May 8, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पदयात्रा के दूसरे दिन सांसद ने किया सिकन्द्राराऊ क्षेत्र के गाॅवों का भ्रमण

पदयात्रा के दूसरे दिन सांसद ने किया सिकन्द्राराऊ क्षेत्र के गाॅवों का भ्रमण

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। गाॅधी स्मृति की 150 वीं जयन्ती के अवसर पर आयोजित पदयात्रा के दूसरे दिन सांसद राजेश कुमार दिवाकर ने सिकन्द्राराऊ क्षेत्र के गाॅवों में पदयात्रा की।
सांसद ने बाजिदपुर, खिजरपुर, नीजरा, आलमपुर, लिहा, नरहरपुर आदि गाॅवों में पदयात्रा कर ग्रामीणों को केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी तथा क्षेत्रीय जनता की समस्याओं को सुन उनके निराकरण हेतु सम्बन्धित अधिकारी से फोन पर वार्ता कर निर्देशित किया।
सांसद ने लोगों को केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार की जानकारी देते हुये बताया कि आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत 10 करोड़ परिवारों को 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा केन्द्र सरकार के माध्यम से दिया जा रहा है। किसानों को सस्ती दरों पर गेंहूॅ का बीज उपलब्ध कराने तथा 70 प्रतिशत सब्सिडी पर सौर ऊर्जा उपलब्ध कराये जा रहे हैं।
उ.प्र. व केन्द्र सरकार के द्वारा 2018 तक सभी बीपीएल लाभार्थियों को मुफ्त बिजली कनैक्शन दिये जा रहे हैं। पं. दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना के अन्तर्गत 129675 माजरों में बिजली पहुॅची है तथा 25.76 लाख बीपीएल लाभार्थियों को बिजली कनैक्शन प्रदान किये जा रहें हैं। गाॅवों में 18 घण्टे तथा मुख्यालय पर 24 घण्टे बिजली आपूर्ति दी जा रही है।
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अन्तर्गत उ.प्र. में 91 लाख महिलाओं को निःशुल्क गैस कनैक्शन दिये गये हैं तथा कानून व्यवस्था की स्थिति को सुदृढ़ करने हेतु एन.टी. भू-माफिया टास्क का गठन किया गया है।
क्षेत्रीय लोगों द्वारा खिजरपुर पर काली नदी पर पुल बनवाने की मांग की गई तथा बाजिदपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर एम्बुलेन्स की व्यवस्था न होने तथा पर्याप्त मात्रा में स्टाफ न होने की शिकायत सांसद से की गई।
सांसद के साथ टोली प्रमुख सुरेन्द्र सिंह पुन्ढीर, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह चौहान, पूर्व विधायक सुरेश प्रताप गाॅधी, मण्डल अध्यक्ष संतोष पुन्ढीर, पूर्व ब्लाॅक प्रमुख देवदत्त वर्मा, पूर्व महामंत्री सुनील गुप्ता, नगर मंत्री सुनील शर्मा, संजीव कुमार टीकरी खुर्द, सूरजपाल सिंह प्रधान लोधीपुर, ब्लाॅक प्रमुख सिकन्द्राराऊ रेशमपाल सिंह, धर्मवीर सिंह पुन्ढ़ीर, वीरेन्द्र सिंह प्रधान टटी डंडिया, मनोज कुमार जादौन टीकरी खुर्द, निदेशक काॅपरेटिव बैंक ठाकुर नरेन्द्र सिंह, नरेश ठाकुर प्रधान नगला इमलिया, नीरेश ठाकुर, डा. योगेन्द्र गहलौत, अरविन्द्र दिवाकर, इशरार अहमद, अंकित गौड़, तरून शर्मा, विपिन शर्मा, लोकेश भारद्वाज, नवीन शर्मा आदि मौजूद थे।