Thursday, May 16, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पत्रकार श्याम बैनवाल को श्रद्धा सुमन अर्पित

पत्रकार श्याम बैनवाल को श्रद्धा सुमन अर्पित

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। साप्ताहिक नगर केसरी के प्रधान सम्पादक स्व. श्याम बैनवाल की द्वितीय पुण्यतिथि पर किला गेट स्थित बगीची चक्रधारी पर डा. ओमप्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
श्रद्धांजलि सभा में स्व. श्री बैनवाल के मित्र कन्हैयालाल भारती ने कहा कि बैनवाल जी संघर्ष की मिशाल थे, उनके जीवन में बहुत उतार-चढ़ाव आये, लेकिन उन्होंने कभी अपनी कलम को झुकने नहीं दिया, ऐसे महान व्यक्तित्व को मेरा शत-शत नमन। रामभजनलाल सक्सैना, नाना हाथरसी, भगवती प्रसाद गौतम ने कहा कि स्व. श्री बैनवाल जी ने दो बार नगर पालिका परिषद हाथरस का चुनाव बड़े ही जोरदारी के साथ लड़ा, संयोगवश सफलता न मिल सकी। चुनाव बाद भी आम जनमानस से जुड़े रहे और अपनी लेखनी की धार को पैनी करने वाले स्व. बैनवालजी को श्रद्धा सुमन अर्पित किये। हृदेश चैटाला, लाला सत्यप्रकाश अग्रवाल, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के संघर्षशील नेता मुवीन खान ने कहा कि कलम के सच्चे सिपाही स्व. श्री बैनवाल सभी वर्गों में अपनी पहचान रखते थे। उन्हें पूरा शहर एक अच्छे कलमकार के रूप में जानता था। उन्हें कई बार व्यापार जगत ने भी सम्मानित किया था, ऐसे सर्वमान्य व्यक्तित्व को कभी भुलाया नहीं जा सकता। स्व. श्री बैनवाल के पुत्र सुनील बैनवाल जो कि सरस्वती डिग्री कालेज में अपनी सेवायें दे रहे हैं ने कहा कि ऐसे कलमकार का पुत्र हूं, मुझे गर्व है कि मेरा पिता संघर्ष की मिशाल थे। मैं उन्हें बार-बार नमन करता हूं।
स्व. श्री बैनवाल को श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में दिलीप कुमार (डब्बू), मुकेश कुमार बंसल, डा. देशराज सिंह कुशवाहा, बाबा देवीसिंह निडर, राधारमन एसटीडी वाले, परसौतीलाल सक्सैना, सुनील बैनवाल, सोहन बैनवाल, रामजीलाल कुशवाहा ढलाई वाले, दिनेश दीक्षित, निखिल बैनवाल, नवनीत बैनवाल, अतुल बैनवाल, नितीश मनोज बैनावाल, सचिव बैनवाल, बैजू बैनवाल, मनोज मलिक, त्रिलोकी, चमन बैनवाल, पं. गोवर्धन दास आदि थे। श्रद्धांजलि सभा का संचालन धरोहर पत्रिका के सम्पादक व चित्रकार थानसिंह कुशवाहा (कमल आर्ट) ने किया।