Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मीजेल्स, रूबेला जागरूकता के लिए जय जागेश्वर के बच्चों ने निकाली रैली

मीजेल्स, रूबेला जागरूकता के लिए जय जागेश्वर के बच्चों ने निकाली रैली

शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। वक्त की आवाज के माध्यम से निकाली जय जागेश्वर के बच्चों ने मीजेल्स, रूबेला पर रैली। शिवली के जय जागेश्वर इण्टर कालेज को आज वक्त की आवाज से हरी और हरेंद्र ने मीजेल्स, रूबेला पर किया जागरूक। हरी ने बच्चों को बताया कि मीजेल्स, रूबेला प्रायः बच्चो में फैलने वाली बीमारी है और ये दोनों बीमारी संक्रामक है। यानि की हवा के माध्यम से फैलती है। मीजेल्स, रूबेला बीमारी में बच्चों के आँख में लालिमा, खांसी, जुकाम, बुखार और उल्टियां आने लगती है और कभी कभी तो ये लक्षण न दिखते है और मीजेल्स, रूबेला बीमारी बच्चों में हो जाती है। जय जागेश्वर की छात्रा जान्हवी ने वक्त की आवाज से आये हरी से सवाल किया कि एमआर टीका 15 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों को क्यों नही लगता, इस पर हरी ने बताया कि 15 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों का शारीरिक विकास होने लगता है इस कारण मीजेल्स, रूबेला बीमारी का वायरस उन बच्चों पर अपना असर न कर पाता है। आखिर में हरी ने बच्चों को सपथ भी दिलवाई की एमआर का टीका लगवा के अपने देश से मीजेल्स, रूबेला को मार भगाएंगे और अंत में बच्चों ने मीजेल्स, रूबेला पर रैली भी निकली। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्य नवीन ,और अध्यापक गण मौजूद रहे।