Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एन. डी. ए. परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सोहित ने रचा इतिहास

एन. डी. ए. परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सोहित ने रचा इतिहास

घाटमपुर/कानपुर, जन सामना संवाददाता। समय-समय पर ऐसी प्रतिभाएं पैदा होती रहती है। जो समाज के लिए प्रेरणा का कार्य करती है। प्रतिभा केवल महंगे व उच्च स्तरीय संस्थानों की मोहताज होती है। इस बात को गलत साबित किया है। एक मध्यम वर्गीय परिवार के किशोर सोहित ने जिसने नेशनल लेवल की परीक्षा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) में चयनित होकर जिले का नाम रोशन किया है। प्रतिभावान सोहित अपनी प्रधानाध्यापिका माँ महजबीन, पिता मकबूल खान, राजस्थान में कार्यरत इंजीनियर भाई के साथ घाटमपुर कस्बे के मोहल्ला शिवपुरी पूर्वी निवासी मामा सिराजी (पत्रकार) के यहां आया हुआ है। उसने यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की 2018 प्रथम बैच की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। उक्त परीक्षा में पूरे भारतवर्ष से लगभग साढे चार लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था। जिसमें मात्र 369 छात्र सफल हुए। इस परीक्षा में पूरे उत्तर प्रदेश से मात्र 3 छात्र सफल हुए हैं। सोहित की मां ने बताया कि सोहित शुरू से ही सेना में अधिकारी बनने के लिए प्रेरित रहा है। सोहित ने यूपी सैनिक स्कूल की परीक्षा में प्रदेश में तीसरा स्थान, सैनिक स्कूल घोड़ाखाल नैनीताल, की परीक्षा में ऑल इंडिया में प्रथम स्थान व राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज देहरादून में भी सफलता प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया था। बचपन से ही देश प्रेम तथा सेना में अधिकारी बनने की भावना रखकर सैनिक स्कूल में प्रवेश लिया और अपने परिश्रम व प्रयास से राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में चयनित हुआ। सोहित इसका श्रेय अपने माता.पिता, अध्यापकों व मामा शीराजी को देता है।