Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एडीजी ने एसएसपी को किया सम्मानित

एडीजी ने एसएसपी को किया सम्मानित

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा में आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा को महामहिम राष्ट्रपति द्वारा सराहनीय सेवा के लिए पुलिस मेडल एवं (डीजीपी) उत्तर प्रदेश द्वारा गोल्डन डिस्क प्रदान किया गया। एडीजी कानपुर जोन अविनाश चंद्र ने एसएसपी इटावा को प्रदान किया मैडल वही पुलिस लाइन में अपराध शाखा नव निर्मित भवन का पूजा अर्चना के साथ उद्घाटन किया। जनपद के सम्मानीय सदस्यों ने आकर एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी को बधाई भी दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सराहनीय कार्यों के लिये मिला राष्ट्रपति का पुलिस मेडल एवं डीजीपी यूपी द्वारा गोल्डन डिस्क अवार्ड। कानपुर जोन के अपर पुलिस महानिदेशक अविनाश चंद्र ने पुलिस लाइन स्थित सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी को उक्त मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। 2015 को राष्ट्रपति द्वारा दिया गया था पुलिस मेडल। गोल्डन डिस्क अवार्ड 15 अगस्त 2018 को दिया गया था। उन्होंने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी के कुशल नेतृत्व में जनपद में अपराध नियंत्रण में है। उन्होंने पिछले सालों के आंकड़े बताते हुए कहा कि अशोक कुमार त्रिपाठी के आने के बाद से जनपद में हर तरह के अपराधों में कमी आई है। उन्होंने इस अपराध नियंत्रण के लिये जनपद की पुलिस टीम को बधाई दी उन्होंने कहा ये काम एक अच्छी टीम के सहयोग से ही हो सकता है इस लिये पूरे जिले के पुलिस अधिकारी थाना इंचार्ज चौकी इंचार्ज समेत सभी पुलिसकर्मियों को बधाई दी।