Tuesday, April 30, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » छात्रवृत्ति के भौतिक सत्यापन के लिये डाटा 17 तक जमा करायें

छात्रवृत्ति के भौतिक सत्यापन के लिये डाटा 17 तक जमा करायें

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी प्रतिभा पाल ने बताया है कि जनपद के समस्त (कक्षा 9 व 10 तक) के विद्यालयों को सूचित किया जाता है कि छात्रवृत्ति हेतु वित्तीय वर्ष 2018-19 में छात्र/छात्राओं द्वारा आॅनलाइन किये गये आवेदन पत्रों का निर्धारित बिन्दुओं पर राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र, राज्य इकाई लखनऊ द्वारा परीक्षण किया गया है। जिसमें सन्देहास्पद डाटा को जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी के लाॅगिन पर Total Suspected Data उपलब्ध कराया गया है। जो कि पूर्वदशम छात्रवृत्ति (कक्षा 9 व 10) योजनान्तर्गत संदेहास्पद डाटा का छात्रों के अभिलेखों से भौतिक सत्यापन करने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक, हाथरस को उपलब्ध करा दिया गया है। जिनके माध्यम से संदेहास्पद डाटा की सूची कारण सहित सम्बन्धित विद्यालय प्राप्त कर छात्रों के अभिलेखों से भौतिक सत्यापन कर त्रुटि रहित डाटा विद्यालय के प्रधानाचार्य के हस्ताक्षर सहित सत्यापित काॅपी 17 दिसम्बर तक जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध करायें। विद्यालय द्वारा उक्त डाटा को निर्धारित तिथि तक उपलब्ध न कराने की स्थिति में छात्रवृत्ति का भुगतान किया जाना सम्भव नहीं होगा, जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बन्धित शिक्षण संस्थान का होगा।