Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जहरखुरानी का शिकार तो नहीं बस में मिला अचेत अधेड़

जहरखुरानी का शिकार तो नहीं बस में मिला अचेत अधेड़

जिला अस्पताल में भर्ती जहरखुरानी का शिकार अज्ञात अधेड़

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। सोमवार को तड़के आगरा की ओर से आ रही एक इटावा डिपो की बस संख्या यूपी 75 एटी 1289 में एक व्यक्ति अचेत अवस्था में होने की जानकारी बस के ड्राइवर-कंडक्टर को हुई तो उन्होंने शहर के थाना दक्षिण क्षेत्र जैन मंदिर पर उतार आसपास के लोगों को जानकारी दी। यहां प्राइवेट एम्बुलेंस बुलाकर पास के ही मोहन शर्मा ने अचेत को जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में करीब तड़के पांच बजे भर्ती कराया। उसकी जेब से मिले आधार कार्ड से पहचान आगरा के किरावली निवासी 55 वर्षीय करन सिंह पुत्र बाबूराम के रूप में हुई। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक उसे होश नहीं आया था। संभावना जहरखुरानी की जतायी जा रही है।