Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अधिवक्ता परिषद का राष्ट्रीय अधिवेशन लखनऊ में 24 को

अधिवक्ता परिषद का राष्ट्रीय अधिवेशन लखनऊ में 24 को

बैठक के दौरान मौजूद अधिवक्तागण

पूरे देश से लगभग पांच हजार अधिवक्ता प्रतिनिधि के रूप में लेंगे भाग
मुख्य अतिथि रहेंगे केंद्रीय मंत्री विधि एवं न्याय भारत सरकार रवि शंकर प्रसाद
मुख्य वक्ता के रूप में आयेंगे माननीय न्यायमूर्ति एम आर शाह सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। उप्र अधिवक्ता परिषद की फिरोजाबाद इकाई की आवश्यक बैठक सिविल लाइन स्थित संगठन कार्यालय पर हुई। बैठक में प्रमुख रूप से अधिवक्ता परिषद के लखनऊ में आयोजित 15वें राष्ट्रीय अधिवेशन के सम्बन्ध में जिला महामंत्री दलवीर सिंह तौमर ने जानकारी देते हुये बताया कि अधिवक्ता परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन एमिटी यूनीवर्सिटी कैम्पस लखनऊ में किया गया है। जिसका शुभारंभ 24 दिसम्बर 2018 एवं समापन 26 दिसम्बर 2018 को होगा।
उन्होंने बताया कि अधिवेशन में पूरे देश से लगभग 5000 अधिवक्ता प्रतिनिधि के रूप में भाग लेंगे तथा 2000 अधिवक्ता व्यवस्था में रहेंगे। कुल 7000 अधिवक्ताओं की अधिवेशन में भागीदारी रहेगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री विधि एवं न्याय भारत सरकार रवि शंकर प्रसाद एवं मुख्य वक्ता माननीय न्यायमूर्ति एम आर शाह सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली तथा विशिष्ट अतिथि इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश गोविन्द माथुर होंगे। अधिवेशन की स्वागत समिति का अध्यक्ष विधि एवं न्याय मंत्री उप्र सरकार बृजेश पाठक को बनाया गया है। बताया कि फिरोजाबाद जनपद से वही अधिवक्ता उक्त अधिवेशन में भाग लेंगे, जिनका पंजीकरण अधिवेशन के लिये हो चुका है। बैठक में मुख्य रूप से जेपी शर्मा, विजय शर्मा, अचल सिंह राठौर, रविंद्र शर्मा, शीलेंद्र प्रताप सिंह, बृजेश सिकरवार, प्रदीप सिंह, बृजेश सिंह, अजमोद सिंह, प्रिय प्रताप सिंह, अवनीश राठौर, माधवेन्द्र प्रताप सिंह, संजय प्रताप सिंह, आदित्य प्रताप सिंह, अवनीश राठौर, भुवनेश्वर, आनन्द गौतम सहित कई अधिवक्ता उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष अरूण कुमार शर्मा ने की तथा संचालन संगठन के महामंत्री दलवीर सिंह तौमर ने किया।